सीतामढ़ी: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सीतामढ़ी और शिवहर जिले के शिवालयों और अन्य धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस मौके पर लोगों ने बागमती नदी में डुबकी लगाने के बाद शिवालयों में जलाभिषेक कर मां हंस वाहिनी की पूजा अर्चना की.
'मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम'
इस मौके पर दोनों जिले के शिवालयों और मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. शहर को विभिन्न स्थानों पर महिला और पुरुष बल की तैनाती की गई थी. मंदिर परिसर और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है.
'देकुली धाम में श्रद्धालुओं की भीड़'
इस मौके पर शिवहर जिले के देकुली धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की. यह मंदिर काफी प्राचीन है, यहां पर हर साल लाखों की संख्या में नेपाल पंजाब सहित कई प्रदेशों से श्रद्धालु बसंत पंचमी के अवसर पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हैं.
वहीं, सीतामढ़ी जिले के शिवालय और मंदिरों में भी और पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रहा है. दमामी मठ, जानकी स्थान, पुनौरा धाम, बगही धाम मठ, हलेश्वर स्थान, बोधायन मंदिर, वैष्णो मंदिर और हनुमान मंदिर में हजारों हजार श्रद्धालु अहले सुबह से ही पूजा करने के लिए कतारबद्ध दिखे.