सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली मुजफ्फरपुर और दरभंगा में आयोजित की गई. प्रधानमंत्री के रैली में दिए गए भाषण को सुनने के लिए सीतामढ़ी जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में पांच जगहों पर एलईडी के माध्यम से व्यवस्था कराई गई थी.
भारी संख्या में पहुंचे समर्थक
जिसमें भारी संख्या में एनडीए समर्थक भाषण सुनने के लिए पहुंचे थे. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जंगलराज की चर्चा करते हुए लालू सरकार के कार्यकाल के दौरान खराब विधि व्यवस्था, भ्रष्टाचार और लूटपाट का हवाला देते हुए महागठबंधन को वोट नहीं देने की जनता से अपील की.
पांच जगहों पर एलईडी की व्यवस्था
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार की ओर से देशवासियों को दी जाने वाली मदद की चर्चा की. प्रधानमंत्री के वर्चुअल रैली को सुनने के लिए जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा शिवहर विधानसभा क्षेत्र में भी 5 जगहों पर एलईडी के माध्यम से भाषण सुनने की व्यवस्था कराई गई थी.
एनडीए को 200 से अधिक सीट
जदयू के जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री के चुनावी भाषण को सुनने के बाद मतदाता एनडीए के पक्ष में वोट करेंगे. इस बार के चुनाव में एनडीए को 200 से अधिक सीटें आएंगी. बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में पुनः सरकार बनेगी. राणा रणधीर सिंह चौहान ने पहले चरण में हो रहे मतदान को लेकर बताया कि एनडीए सभी 71 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. जो रुझान मिल रहे हैं, उससे एनडीए खेमे में काफी खुशी है.