सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के बाथ असली पंचायत के फैजपुर गांव से एक युवक का शव बरामद किया गया है. अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को गांव के पास सरेह में फेंक दिया था. 20 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है.
पढ़ें- Nalanda Crime : झाड़ी में मिला शव, पत्थर से एक आंख और चेहरे को कुचला
युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका: घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर डीएसपी विनोद कुमार, थानाध्यक्ष राकेश रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले से जुड़ी हर चीज की बारीकी से जांच कर रही है.
पहचान छुपाने के लिए बिगाड़ा चेहरा: पुलिस का कहना है कि शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने युवक की गला रेतकर हत्या की है. मृतक की पहचान बाथ असली पंचायत के वार्ड नंबर 1 फैजपुर गांव के मोहम्मद तम्मने के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद ताज के रूप में की गई है. पहचान छुपाने के लिए युवक का चेहरा बिगाड़ दिया गया था.
सरेह के पास झाड़ियों से मिला शव: सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि मोहम्मद ताज 10 बजे रात में गांव में ही चाय की दुकान पर था. उसके बाद कहां गया किसी को पता नहीं है. जब सुबह में उस रास्ते से कुछ लोग गुजर रहे थे तो उन्होंने गांव वालों को शव होने की सूचना दी.
"मोहम्मद ताज राज मिस्त्री का कार्य करता था और उसकी एक चाय की दुकान भी है. मृतक की मां अफसरी खातून रो रोकर बार बार बेहोश हो जा रही है."- ग्रामीण
डीएसपी का बयान: वहीं डीएसपी विनोद कुमार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी इस घटना के पीछे कारण आपसी विवाद को मान रहे हैं. साथ ही दावा किया है कि जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.
"घटना का कारण आपसी विवाद प्रतीत होता है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. यथाशीघ्र हत्यारा सलाखों के पीछे होगा."-विनोद कुमार,डीएसपी