सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा है. इस दौरान गरीब, असहाय, मजदूर को खाने-पीने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले में सामुदायिक किचन चलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया. जिसके बाद जिले में पुपरी, सीतामढ़ी, भवदेपुर सहित कई जगहों पर सामुदायिक किचन चलाकर लोगों को खाना खिलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:यात्रियों की कमी के कारण पटना एयरपोर्ट से रविवार को भी 10 जोड़ी उड़ानें रद्द
बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था
पुपरी में चल रहे सामुदायिक किचन में सैकड़ों की संख्या में गरीब, असहाय, दैनिक मजदूरों को सुबह और शाम खाना खिलाया जा रहा है. सामुदायिक किचन का संचालन कर रहे आलोक कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है और गुणवत्तापूर्ण खाना खिलाया जा रहा है. सामुदायिक किचन परिसर में बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है.
गरीबों को दिया जा रहा खाना
सहायक आलोक कुमार ने कहा कि डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद लगातार गरीब, असहाय, मजदूरों को सामुदायिक किचन में तो खाना खिलाया ही जा रहा है. साथ ही मोबाइल किचन के माध्यम से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में रह रहे गरीबों को भी खाना दिया जा रहा है. ताकि कोई भी लॉकडाउन के दौरान भूखा ना सोए. डीपीआरओ परिमल कुमार के हवाले से डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान जिले में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन प्रतिबंध है.