सीतामढ़ी: शराबबंदी वाले बिहार में शराब पकड़े जाने के मामले सामने आते रहते हैं. प्रतिबंध के बावजूद शराब की तस्करी की जाती है. शराब पीने के लिए लोग दस उपाय करते हैं. होम डिलीवरी के मामले पर्व त्योहारों में सामने आते हैं. एक और मामला सामने आया है सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र से. शराब की बोतल खोलते एक चौकीदार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है. फिलहाल पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब की बोतल खोलते चौकीदार का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो की जानकारी लगते ही एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर चौकीदार को हिरासत में लेकर पुलिस रीगा थाने में पूछताछ करने में जुटी है. एसपी के निर्देश के बाद पुलिस जांच कर रही है कि चौकीदार के पास शराब की बोतल कहां से आयी? क्या चौकीदार शराब की तस्करी करता है या चौकीदार ने शराब पीने के लिए कहीं से शराब लायी थी? वायरल वीडियो कि जांच हेड क्वार्टर डीएसपी रामकृष्ण कर रहे हैं.
चौकीदार को भेजा जा सकता है जेल: गिरफ्तार चौकीदार की पहचान नंदन कुमार के रूप में की गई है,जो रीगा थाना क्षेत्र में चौकीदार के रूप में कार्य करता है. मामले की पुष्टि हेड क्वार्टर डीएसपी रामकृष्ण ने की है. हेड क्वार्टर डीएसपी ने कहा है कि चौकीदार से पूछताछ की जा रही है. वहीं सूत्रों की मानें तो चौकीदार वर्दी का रौब दिखाकर शराब कारोबारियों से सांठगांठ कर शराब की तस्करी करवा रहा है.
"पूछताछ के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. चौकीदार को किसी ने शराब दी या ये खुद तस्करी करता है, तमाम बिंदुओं पर पूछताछ हो रही है."- रामकृष्ण, हेड क्वार्टर डीएसपी