सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में मध्याह्न भोजन खाने से बच्चे बीमार (Children sick in Sitamarhi) हो गए. सभी को उल्टी, पेट दर्द और गले में जलन होने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों ने बताया कि खाना में छिपकली मरा हुआ था. इसके बाद खाना को फेंक दिया गया है. ज्यादातर बच्चे खाना खा चुके थे, जिस कारण करीब 50 से 60 बच्चे बीमार हो गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Samastipur News: मंदिर प्रांगण में होती है पढ़ाई.. तबेले में बनता है मध्याह्न भोजन..सरकारी स्कूल का हाल
डुमरा प्रखंड का मामलाः मामला जिले के डुमरा प्रखंड के रिखौली के सरकारी मिडिल स्कूल का है. मंगलवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों को उल्टी आने लगी. इसके बाद आनन फानन में स्कूल के शिक्षकों के द्वारा सभी बीमार बच्चों को इलाज के लिए डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सभी बच्चों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में रेफर कर दिया.
60 बच्चों को कराया भर्तीः सीतामढ़ी सदर अस्पताल में देर शाम 60 बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टर सुधा झा ने बताया कि सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. इलाज को लेकर सदर अस्पताल में सभी दवा उपलब्ध है. बच्चों की स्थिति सामान्य है. खतरे की कोई बात नहीं है.
"बच्चों को अस्पताल लाया गया है, सभी ठीक हैं. 50 से 60 की संख्या में बच्चों को लाया गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है. घबराने की बात नहीं है. किसी भी तरह की समस्या होने पर इलाज किया जाएगा. टॉक्टर की टीम लगी हुई है. बच्चों का इलाज किया जा रहा है." -डॉक्टर सुधा झा
शिक्षकों की लापरवाहीः स्थानीय रोहित कुमार यादव ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई है. बच्चों के खाने को ढक कर नहीं रखा गया था, जिसके कारण एक छिपकली खाने में गिर गया. खाने के बाद बच्चे उल्टी करने लगे. सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
"सभी बच्चा खाना खा चुका था. एक बच्चा ने खाना में छिपकली देखा तो खाना फेंक दिया गया. इसके बाद कुछ बच्चों कों उल्टी और पेट दर्द होने लगा. इसके बाद सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है." -रोहित यादव, ग्रामीण