ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: धूम-धाम से मनाई गई डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती, सभी दलों के नेता हुए शामिल - सीतामढ़ी में डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई

साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने कहा कि डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की सोच समाजवादी विचारधारा की थी. लेकिन आज के दौर में देश का कोई भी नेता या कार्यकर्ता उनकी विचारधाराओं पर नहीं चल रहा है.

डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 8:35 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में सोमवार को धूमधाम से बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती समारोह मनाई गई. यह कार्यक्रम पुनौरा के जिला मुख्यालय के कामिनी विवाह भवन में आयोजित की गई थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विमल शुक्ला ने की. वहीं, कार्यक्रम का उद्घाटन साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने किया.

सभी दलों के नेता हुए शामिल
जयंती समारोह में सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता प्रमुखता से शामिल हुए. जिसमें जिले के सांसद सुनील कुमार पिंटू, जदयू जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, रुन्नीसैदपुर की विधायक गुड्डी चौधरी सहित अन्य नेता और सांसद मौजूद रहे. सभी ने डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के विचारों और उनके किए गए कार्यों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती

'बिना रोक-टोक के संभाला मुख्यमंत्री पद'
कार्यक्रम को संबोधित करते वक्त साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने कहा कि डॉ. श्रीकृष्ण सिंह जब तक जिंदा थे, तब तक उन्होंने बिना रोक-टोक के बिहार के मुख्यमंत्री पद के कार्यभार को संभाला. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने कहा कि डॉ. श्रीकृष्ण सिंह एक विद्वान व्यक्ति थे. उनकी सोच समाजवादी विचारधारा की थी, लेकिन आज के दौर में देश का कोई भी नेता या कार्यकर्ता उनकी विचारधाराओं पर नहीं चल रहा है.

सीतामढ़ी: जिले में सोमवार को धूमधाम से बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती समारोह मनाई गई. यह कार्यक्रम पुनौरा के जिला मुख्यालय के कामिनी विवाह भवन में आयोजित की गई थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विमल शुक्ला ने की. वहीं, कार्यक्रम का उद्घाटन साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने किया.

सभी दलों के नेता हुए शामिल
जयंती समारोह में सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता प्रमुखता से शामिल हुए. जिसमें जिले के सांसद सुनील कुमार पिंटू, जदयू जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, रुन्नीसैदपुर की विधायक गुड्डी चौधरी सहित अन्य नेता और सांसद मौजूद रहे. सभी ने डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के विचारों और उनके किए गए कार्यों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती

'बिना रोक-टोक के संभाला मुख्यमंत्री पद'
कार्यक्रम को संबोधित करते वक्त साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने कहा कि डॉ. श्रीकृष्ण सिंह जब तक जिंदा थे, तब तक उन्होंने बिना रोक-टोक के बिहार के मुख्यमंत्री पद के कार्यभार को संभाला. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने कहा कि डॉ. श्रीकृष्ण सिंह एक विद्वान व्यक्ति थे. उनकी सोच समाजवादी विचारधारा की थी, लेकिन आज के दौर में देश का कोई भी नेता या कार्यकर्ता उनकी विचारधाराओं पर नहीं चल रहा है.

Intro:जिले में धूमधाम से मनाई गई बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह। Body:जिला मुख्यालय के कामिनी विवाह भवन पुनौरा में बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 132 वी जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर श्री कृष्ण से विचार मंच के जिला अध्यक्ष विमल शुक्ला के द्वारा किया गया। और कार्यक्रम का उद्घाटन साहित्यकार डॉक्टर संजय पंकज के द्वारा किया गया। इस जयंती समारोह में जिले के कई नेता और सांसद शामिल हुए। जिसमें सांसद सुनील कुमार पिंटू, जदयू जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, रुनीसैदपुर की विधायक गुड्डी चौधरी सहित अन्य नेता शामिल होकर श्री कृष्ण बाबू के विचारों पर प्रकाश डाला।
उद्घाटन करता डॉक्टर संजय पंकज बिहार के जाने-माने साहित्यकार है। और इस कार्यक्रम को राजनीतिक रंग ना देकर साहित्यकारों से इसका उद्घाटन कराया गया था। अपने संबोधन में साहित्यकार डॉक्टर संजय पंकज ने एक बड़ी ही मार्मिक बातें कहीं। उन्होंने बताया कि जब पटना मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही थी। तो उस दौरान देश के कई जाने-माने हस्तियों ने अपनी हैसियत के मुताबिक डोनेशन दिया था। जिसमें हथुआ महाराज द्वारा ₹50000 दान दिए गए थे। वहीं अनुग्रह नारायण सिंह के द्वारा ₹3, डॉ राजेंद्र प्रसाद के द्वारा ₹1 और बिहार केसरी श्री कृष्ण सिंह ने 7 रुपए सहयोग राशि दी थी। डॉक्टर संजय ने बताया कि उस वक्त इन महान विभूतियों की जो अपने वेतनमान थे उस में से प्रत्येक माह जमा करके लोगों ने सहयोग के रूप में दिया था जो काबिले तारीफ है। दान पद और हैसियत के अनुसार तो सभी देते हैं। लेकिन अपनी आमदनी के एक-एक पैसे जमा कर किसी अच्छे कार्य में देना एक बहुत बड़ी बात होती है। इस बात को सुनकर कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने जमकर तालियां बजाई। साथ ही ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साहित्यकार डॉक्टर संजय पंकज ने बताया कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह विद्वान व्यक्ति थे और उनकी सोच समाजवादी विचारधारा की थी। लेकिन आज के दौर में देश का कोई भी नेता या कार्यकर्ता उनकी विचारधाराओं पर नहीं चल रहा है।
बाइट 1.2 डॉक्टर संजय पंकज। साहित्यकार
विजुअल 3,4,5,6,7,8,9Conclusion:बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह में सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता प्रमुखता से शामिल हुए चाहे वह एनडीए के नेताओं हो या महागठबंधन के सभी ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर जयंती समारोह में श्री कृष्ण बाबू के विचारों और उनके किए गए कार्यों पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.