शेखपुराः परिवहन मंत्री शीला मंडल शेखपुरा में 20 सूत्री बैठक में शामिल हुई. बैठक से पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया. जदयू जिलाध्यक्ष ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया. सर्किट हाउस में जिला पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
डीएम ने किया स्वागतः कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में शेखपुरा डीएम जे. प्रियदर्शनी ने बुके देकर स्वागत किया. बैठक में मंत्री ने शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, पीएचइडी, सड़क निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, उत्पाद विभाग, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, मत्स्य विभाग, गव्य विकास विभाग, पशुपालन विभाग के अलावा जल जीवन हरियाली को लेकर अधिकारियों से बातचीत की.
आंकड़े में गड़बड़ी पर नाराज हुईं मंत्रीः प्रजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न विभागों के पदाधिकारी ने अपने-अपने विभाग में चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं की जानकारी मंत्री को दी. कई योजनाओं में आंकड़े कम पाए जाने पर मंत्री शीला मंडल ने नाराजगी प्रकट की. अपेक्षाकृत सुधार का निर्देश दिया. मौके पर उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में लगातार निरीक्षण करने और अधिकारियों को कार्य स्थल का जायजा लेते रहने का निर्देश दिया.
रोड निर्माण की समस्याः इस मौके पर विधायक विजय सम्राट, एसपी कार्तिकेय शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह, डीएफओ, एडीएम, डीडीसी, सिविल सर्जन सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सरकारी योजनाओं को लेकर सवाल उठाए. राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल के जगह प्रतिनिधि के रूप में मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल ने नल जल योजना में गड़बड़ी, कुआं के अतिक्रमण और जखराज स्थान से लेकर हुसैनाबाद के रोड निर्माण की समस्या उठाई.
नल जल योजना को लेकर उठी समस्याः सामाजिक कार्यकर्ता विनोद राम ने औरैया में नल जल योजना के प्रभावित होने, फरीदपुर, माफो में पानी की समस्या, सहरा गांव में प्राथमिक विद्यालय की जर्जर स्थिति के अलावे बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग उठाई. अधिकारियों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. मंत्री ने भी इन समस्याओं पर ध्यान देते हुए घटनास्थल पर जाकर खुद मामले को समझ कर समस्या के समाधान का निर्देश दिया.
Sheela Mandal ने लोगों को जागरूक करने के लिए लिखा गीत, सोशल मीडिया पर खूब हो रही तारीफ, देखें VIDEO