शेखपुरा: जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर मोहल्ले में बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोर नगदी समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गये. जिसमें 10 रुपये, जेवरात और अन्य सामान उठा ले गये. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामले के जांच की बात कर रही है. जबकि बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में चोरी और लूट समेत कई घटनाएं हुई है. जिसमें पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.
ये भी पढ़ें- हद हो गई! केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने 2 बार नहीं 4 बार किया एक ही एंबुलेंस का उद्घाटन
जानकारी के अनुसार जय नारायण सिंह नालंदा के रहने वाले हैं. जो विगत कई वर्षों से विश्वकर्मा नगर में ही अपने परिजनों के साथ रह रहे थे. उनके घर में किसी की मृत्यु हो जाने के कारण वे अपने गांव चले गए थे. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने बंद पड़े मकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. गांव से लौटने पर कमरे का दरवाजा खुला होने पर अन्दर जाकर देखा तो सारा और पेटी-बक्से गायब थे. जिसकी जानकारी बरबीघा के मिशन ओपी पुलिस को दी.