शेखपुरा: सदर के मेहुंस गांव में तालाब खुदाई के क्रम में 3 फिट की एक भगवान विष्णु की प्रतिमा निकली है. जिसके बाद पूरे गांव में भक्ति का माहौल हो गया है. ग्रामीण प्रतिमा की पूजा अर्चना में जुट गए है.
विभिन्न स्थानों पर लगातार मिल रही प्रतिमा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि मई महीने में ही सदर प्रखंड के लोदीपुर-ढेउसा गांव में 4 फिट की भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली थी. वहीं, पचना गांव में भी ब्रजतारा की प्रतिमा निकली थी. इसको लेकर पुरातत्व विभाग ने पचना गांव में उत्खनन का कार्य भी शुरु किया है.
कई और अवशेष मिलने की संभावना
पुरातत्व विभाग ने अनुमान लगाया है कि यहां और भी कई अवशेष मिलने की संभावना है. विभाग के अनुसार यहां प्राचीन कालीन कई प्रतिमाएं मिल सकती है. वहीं सदर प्रखंड के मेहुंस गांव में मूर्ति मिलने के बाद ग्रामीणों की ओर से मंदिर निर्माण करने की चर्चा भी की जा रही है.