शेखपुराः शेखपुरा के वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर राम का वेतन दो माह से बंद है. इससे आहत डीईओ ने सपरिवार आत्महत्या करने की धमकी दे डाली है. इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के संबंध में डीईओ ने बताया कि उनका दो माह से वेतन बंद है. उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. तबीयत खराब रहने की बात कहकर उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें- SDO की हनक! होमगार्ड के हाथ 'साहब' का अत्याधुनिक हथियार, सवाल पूछने पर कहा- बंद करो कैमरा
सुसाइड करने की बात कही
वायरल वीडियो में डीईओ अपने घर के कमरे के फर्श पर बैठे दिख रहे हैं. दोनों हाथ जोड़े हैं. रोते और बड़बड़ाते हुए भगवान से कह रहे है कि नीतीश सरकार में किसी मुसहर को नौकरी न देना. वैसे वे महादलित के मुसहर जाति से ही हैं. वे बोलते दिख रहे हैं कि वेतन बंद हो जाएगा तो उनकी बेटी-भतीजी की शादी कैसे होगी. वीडियो के अंत में उन्होंने कहा, अगले दिन सुबह वेतन बंद रहा तो पूरे परिवार के साथ सुसाइड कर लेंगे.
सेवा पुस्तिका ऑनलाइन में देरी होने से बंद हुआ था वेतन
जब इस संबंध में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सतीश कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने जानकारी दी कि डीईओ का वेतन गत दो माह से बंद है. डीएम ने हेमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम के तहत इस जिला में कार्यरत सभी सरकारी शिक्षकों का डाटा गत 31 दिसंबर तक ही लोड करने को कहा था. यानि सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका ऑनलाइन किया जाना था. लेकिन इस जिला में इसकी स्थिति काफी दयनीय पाए जाने के बाद डीएम द्वारा डीईओ और डीपीओ के वेतन को बंद कर दिया गया.
नोटः ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता