ETV Bharat / state

शेखपुरा: 'नेशनल प्रेस डे' पर कार्यक्रम आयोजित, कोविड संक्रमण से बचाव में मीडिया की भूमिका की हुई सराहना - Role of media amid pandemic

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर शेखपुरा में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान महामारी के दौर में मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई.

शेखपुरा
शेखपुरा
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 10:23 PM IST

शेखपुरा: जिले में सोमवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ. जहां कोविड से बचाव में मीडिया की भूमिका और प्रभाव विषय पर सेमिनार हुआ. इस दौरान विद्वानों और पत्रकारों ने कहा कि महामारी के दौर भी मीडिया का योगदान सराहनीय है. यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण सभागार में आयोजित किया गया.

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी निशांत ने कहा कि इटली, अमेरिका, चाइना जैसे विकसित देशों में इसके बहुत ही भयावह परिणाम सामने आए हैं. यह महज संयोग है कि कोरोना वायरस का इफेक्ट भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में उतना विकराल नहीं हुआ, जितनी आशंका थी. मीडिया ने जागरूकता के लिए सराहनीय कार्य किए हैं.

मीडिया की हुई सराहना
कोविड संक्रमण को रोकने में चिकित्सकों के आलावा मीडिया की भूमिका को इंकार नहीं किया जा सकता है. सेमिनार में चिकित्सक डॉ. बीरेंद्र कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ.एमपी सिंह, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद और अन्य ने अपने विचार व्यक्त किए. सभी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने भी मीडियाकर्मियों की तारीफ की.

ये लोग रहे मौजूद
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौरान उन्होंने निजी तौर पर सैकड़ों मरीजों का इलाज किया. इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रीनिवास, कोषाध्यक्ष चन्दन कुमार, नवीन कुमार, निरंजन कुमार, शम्बिल हैदर ने विचार व्यक्त किए और मीडिया की भूमिका की चर्चा की. सेमिनार में अरविन्द कुमार, सनोज कुमार, रोहित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अभय कुमार समेत कई पत्रकार शामिल हुए.

शेखपुरा: जिले में सोमवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ. जहां कोविड से बचाव में मीडिया की भूमिका और प्रभाव विषय पर सेमिनार हुआ. इस दौरान विद्वानों और पत्रकारों ने कहा कि महामारी के दौर भी मीडिया का योगदान सराहनीय है. यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण सभागार में आयोजित किया गया.

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी निशांत ने कहा कि इटली, अमेरिका, चाइना जैसे विकसित देशों में इसके बहुत ही भयावह परिणाम सामने आए हैं. यह महज संयोग है कि कोरोना वायरस का इफेक्ट भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में उतना विकराल नहीं हुआ, जितनी आशंका थी. मीडिया ने जागरूकता के लिए सराहनीय कार्य किए हैं.

मीडिया की हुई सराहना
कोविड संक्रमण को रोकने में चिकित्सकों के आलावा मीडिया की भूमिका को इंकार नहीं किया जा सकता है. सेमिनार में चिकित्सक डॉ. बीरेंद्र कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ.एमपी सिंह, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद और अन्य ने अपने विचार व्यक्त किए. सभी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने भी मीडियाकर्मियों की तारीफ की.

ये लोग रहे मौजूद
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौरान उन्होंने निजी तौर पर सैकड़ों मरीजों का इलाज किया. इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रीनिवास, कोषाध्यक्ष चन्दन कुमार, नवीन कुमार, निरंजन कुमार, शम्बिल हैदर ने विचार व्यक्त किए और मीडिया की भूमिका की चर्चा की. सेमिनार में अरविन्द कुमार, सनोज कुमार, रोहित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अभय कुमार समेत कई पत्रकार शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.