ETV Bharat / state

Sheikhpura Road Accident: छठ की खरीदारी करने आई महिला को ट्रैक्टर ने कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

बिहार के शेखपुरा में ट्रैक्टर की चपेट में महिला की मौत हो गई. महिला छठ पूजा की खरीदारी करने के लिए आई थी. इसी दौरान बाजार में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया.

शेखपुरा में सड़क हादसा
शेखपुरा में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 7:11 PM IST

शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में सड़क हादसे में महिला की मौत (Woman dies in road accident in Sheikhpura) हो गई. घटना सराय प्रखंड के वारसलीगंज-बरबीघा मुख्य सड़क पर महेश स्थान चौक की है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया. मृतका की पहचान शेखोपुर डीह गांव निवासी बिजली देवी के रूप में की गई है, जो मंगलवार को छठ पूजा की खरीदारी करने के लिए पहुंची थी.

खरीदारी करने के लिए आई थी महिलाः घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतका का पुत्र शम्भू सिंह ने बताया कि उनकी मां बिजली देवी गांव से बाजार समान खरीदने के लिए आ रही थी. बरबीघा की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा सराय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया. पावापुरी अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई.

"मां बाजार खरीदारी करने के लिए आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा सराय में भर्ती कराया गया, जहां से पावापुरी रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई." -शम्भू सिंह, मृतका का बेटा

सड़क जाम होने से परेशानीः 2 घंटे से ज्यादा समय तक मुख्य मार्ग जाम रहा. परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए ट्रैक्टर चालक के ऊपर कार्रवाई की मांग की. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका का पुत्र ने बताया कि वह महेश स्थान चौक पर पान की दुकान खोले हुए है. उसने ट्रैक्टर चालक की पहचान की है, जो नवादा के महरथ गांव का रहने वाला है. पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में सड़क हादसे में महिला की मौत (Woman dies in road accident in Sheikhpura) हो गई. घटना सराय प्रखंड के वारसलीगंज-बरबीघा मुख्य सड़क पर महेश स्थान चौक की है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया. मृतका की पहचान शेखोपुर डीह गांव निवासी बिजली देवी के रूप में की गई है, जो मंगलवार को छठ पूजा की खरीदारी करने के लिए पहुंची थी.

खरीदारी करने के लिए आई थी महिलाः घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतका का पुत्र शम्भू सिंह ने बताया कि उनकी मां बिजली देवी गांव से बाजार समान खरीदने के लिए आ रही थी. बरबीघा की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा सराय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया. पावापुरी अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई.

"मां बाजार खरीदारी करने के लिए आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा सराय में भर्ती कराया गया, जहां से पावापुरी रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई." -शम्भू सिंह, मृतका का बेटा

सड़क जाम होने से परेशानीः 2 घंटे से ज्यादा समय तक मुख्य मार्ग जाम रहा. परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए ट्रैक्टर चालक के ऊपर कार्रवाई की मांग की. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका का पुत्र ने बताया कि वह महेश स्थान चौक पर पान की दुकान खोले हुए है. उसने ट्रैक्टर चालक की पहचान की है, जो नवादा के महरथ गांव का रहने वाला है. पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

Sheikhpura News: कलश यात्रा के दौरान रथ में दौड़ी बिजली, करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, देखें वीडियो

Sheikhpura News: चलते-चलते बंद हुई गाड़ी तो पुलिस ने आरोपी से लगवाया धक्का, VIDEO वायरल

Sheikhpura crime: आम तोड़ने के विवाद में 2 गांव के लोगों में जमकर मारपीट, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Last Updated : Nov 14, 2023, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.