शेखपुरा: शिक्षा विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय चौधरी की अध्यक्षता में कोविड-19 की रोकथाम और बाढ़-सुखाड़ को लेकर समीक्षात्मक वर्चुअल बैठक हुई. जिसमें शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, जिला पदाधिकारी इनायत खान एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारी शामिल हुए. इसमें कई शिकायतों व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.
इस मौके पर बरबीघा विधायक, सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, आपदा के नोडल पदाधिकारी राजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता सिंचाई के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव की महागठबंधन नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक, कोरोना संकट में आगे की रणनीति पर हुई चर्चा
विधायक ने गिनाए कई मुद्दे
विधायक विजय सम्राट ने जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने, ग्रामीण स्तर पर स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाने, ममता कार्यकर्ताओं को टीकाकरण का प्रशिक्षण देकर उनसे कार्य लेने, सभी डॉक्टरों को सदर अस्पताल में 6 दिनों की ड्यूटी लगाने, कोरोना की रोकथाम में मुखिया, जिला परिषद सदस्य एवं सभी जनप्रतिनिधियों की स्वेच्छा से सेवा लेने समेत अन्य मुद्दों को मंत्री के समक्ष रखा.
ये भी पढ़ें- महामारी में भी बीमार है बिहार का ये अस्पताल, कैसे करेगा कोरोना और ब्लैक फंगस का इलाज
मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मंत्री ने इन बातों को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सही ढंग से काम करने का निर्देश दिया.