शेखपुरा: बिहार विधानसभा की पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्यों ने अधिकारियों संग बैठक की. शेखपुरा के बायपास रोड स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ कमेटी के सदस्यों ने बैठक की और पर्यावरण तथा प्रदूषण से संबंधित चलाई जा रही योजनाओं और सदर अस्पताल का जायजा लिया. नरपतगंज के भाजपा विधायक जयप्रकाश यादव ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में समन्वय का अभाव है.
शेखपुरा में पर्यावरण संरक्षण-प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक: उन्होंने बताया कि बड़े और छोटे अधिकारियों के साथ तालमेल नहीं करते है. इस वजह से जमीनी स्तर पर कार्य बुरी तरह से प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ही अधिकारी नहीं सुनते तो हम जैसे विधायकों की क्या सुनेंगे. उन्होंने नगर परिषद के द्वारा पेयजल में लापरवाही के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए नप के कार्यपालक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की.
सदर अस्पताल का निरीक्षण: सर्किट हाउस में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी के साथ समिति के सदस्यों ने बैठक कर कार्यों का जायजा लिया. वहीं पर्यावरण सदस्यों ने शेखपुरा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके अलावा इस्लामिया हाई स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में सदस्यों ने एसएनसीयू, हाइटेक लेबर वार्ड, ब्लड बैंक, ओपीडी, इमरजेंसी, बोटैनिकल गार्डन, पार्किंग लोट एरिया, एक्स-रे रूम, दवा काउंटर, साफ सफाई एवं अन्य चीजों का निरीक्षण किया.
अस्पताल में मरीज से ली जानकारी: संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्यों ने अस्पताल में मरीज और उनके परिजनों से बात की. स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का जानकारी ली. इस दौरान सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं को देखकर समिति के सदस्य गदगद दिखे और सिविल सर्जन, अस्पताल प्रबंधक, डीपीएम सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी की प्रशंसा की.
समिति में यह रहे मौजूद: विधानसभा की पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्यों में सूर्यगढ़ा से राजद विधायक और समिति के सभापति पहलाद यादव मौजूद रहे. इनके अलावा नरपतगंज से भाजपा विधायक जयप्रकाश यादव, राजगीर से विधायक कौशल कुमार, सुल्तानगंज से विधायक सुनील कुमार, छपरा से विधायक मंटू जी सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे. शेखपुरा में बैठक के बाद सभी समिति के सदस्य लखीसराय कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हो गए.
"अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में समन्वय का अभाव है. बड़े अधिकारी छोटे अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित नहीं करते जिस कारण जमीनी स्तर पर कार्य बुरी तरह से प्रभावित होते हैं. सीएम नीतीश कुमार के ही अधिकारी नहीं सुनते तो हम जैसे विधायकों की क्या ही सुनेंगे." -जयप्रकाश यादव, भाजपा विधायक, नरपतगंज
ये भी पढ़ें
विधायक ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, विजय सम्राट के सामने ही मरीज ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम