शेखपुरा: चेवाड़ा थाना अंतर्गत सदर बाजार के बिचली गली में जमीन विवाद में लोजपा नेता मो. अमजद उर्फ मौनी पर हमला हुआ है. लोजपा नेेता को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
4 लोगों को बनाया गया अभियुक्त
इस मामले में लोजपा नेता के फर्द बयान पर पुलिस ने मो. शाहिद महमूद, मो.रिजवान महमूद, मो.गुलवेज शाहिद उर्फ़ टिंकू, मो. जिशम शाहिद को अभियुक्त बनाया है. इस बाबत घायल लोजपा के जिला सचिव मो.अमजद उर्फ़ मौनी ने बताया कि गुरुवार की सुबह उक्त दबंग उसके जमीन की घेराबंदी कर दीवार तोड़ रहा था. जब उसने दीवार तोड़ने से मना किया तो उक्त लोगों ने हथियार, लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़े.
रुपया और जेवर भी छीना
इस दौरान उक्त लोगों ने जेब में रखे 35 हज़ार रुपए नकदी और गले से सोने की चेन भी छीन लिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया.
जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग
वहीं, इस मामले में लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने एसपी दयाशंकर को सूचना देकर उक्त दबंगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष के करतूतों से भी अवगत कराया है.