ETV Bharat / state

शेखपुरा: सफाई कर्मियों का चौथे दिन भी हड़ताल जारी, नप के गेट पर लटाकाया जूता-चप्पल की माला

नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन भी हड़ताल जारी रखा. गुरुवार को सफाई कर्मियों ने नगर परिषद के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया.

Sheikhpura
Sheikhpura
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 10:57 PM IST

शेखपुरा: नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन भी हड़ताल जारी रखा. गुरुवार को सफाई कर्मियों ने नगर परिषद के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. वहीं गेट पर कचरा और जूते-चप्पल की माला टांगकर विरोध जताया.

सफाई कर्मियों के इस हड़ताल से शहर में कचरे की उठाव नहीं होने से गली-मुहल्ले में गंदगी पसर गयी है. वहीं मुख्य सड़कों पर कचरा फेंकने के कारण उठ रही बदबू से स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने बताया कि सोमवार से नगर परिषद कार्यालय के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.

मांगे पूरी नहीं होने तक करेंगे हड़ताल
सफाई कर्मी न्यूनतम दैनिक मजदूरी 427 रूपया, ड्रेस और सुरक्षा उपकरण के साथ-साथ 10 लाख रूपए के बीमा की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही हटाए गए कर्मचारियों को फिर से कार्य पर रखने और अस्थाई कर्मचारी को स्थाई करने का मांग कर रहे हैं. वहीं कर्मियों की मांगों पर कोई पहल नहीं किया जा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं पूरी होती है तब वह हड़ताल जारी रखेंगे.

शेखपुरा: नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन भी हड़ताल जारी रखा. गुरुवार को सफाई कर्मियों ने नगर परिषद के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. वहीं गेट पर कचरा और जूते-चप्पल की माला टांगकर विरोध जताया.

सफाई कर्मियों के इस हड़ताल से शहर में कचरे की उठाव नहीं होने से गली-मुहल्ले में गंदगी पसर गयी है. वहीं मुख्य सड़कों पर कचरा फेंकने के कारण उठ रही बदबू से स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने बताया कि सोमवार से नगर परिषद कार्यालय के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.

मांगे पूरी नहीं होने तक करेंगे हड़ताल
सफाई कर्मी न्यूनतम दैनिक मजदूरी 427 रूपया, ड्रेस और सुरक्षा उपकरण के साथ-साथ 10 लाख रूपए के बीमा की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही हटाए गए कर्मचारियों को फिर से कार्य पर रखने और अस्थाई कर्मचारी को स्थाई करने का मांग कर रहे हैं. वहीं कर्मियों की मांगों पर कोई पहल नहीं किया जा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं पूरी होती है तब वह हड़ताल जारी रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.