शेखपुरा: झारखंड के गोड्डा से पटना लौटी रही एक वैगनार कार ने नेमदारगंज गांव के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतना जोर का था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. जिसमें सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गंभीर हालत में एक महिला और उसके बच्चें को कार का गेट तोड़कर बाहर निकाला. इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. वहीं, घटना के घंटेभर बाद पहुंची हथियावां ओपी पुलिस ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
सड़क हादसे में 2 की मौत
वहीं, इस बाबत इलाजरत महिला नीलम देवी ने बताया कि शनिवार की सुबह गोड्डा (झारखण्ड) स्थित अपने घर की मरम्मति करवाकर पति राजेश प्रियदर्शी, सास जयमंती देवी और पुत्र दिव्यांश कुमार के साथ वापस पटना लौट रहे थे. इसी क्रम में शेखपुरा जिले के नेमदारगंज गांव के पास एनएच-333ए के पास उसके पति को झपकी आयी और सड़क किनारे लगी एक ट्रक में कार टकरा गई. जिसमें उनके पति और सास की मौत हो गई. इस दौरान ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कार को तोड़कर मृतक महिला को बाहर निकाला. जबकि मृतक के बुरी तरह कार में दबे रहने के कारण उसे क्रेन से शेखपुरा लाया गया और कार को काटकर शव को बाहर निकाला गया. घटना के बाद पत्नी और बच्चें का रो-रोकर बुरा हाल है.
सड़क किनारे ट्रक से हुई दुर्घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच-333ए के सड़क किनारे दर्जनों की तादाद में लगने वाली ट्रक से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. बताया जाता है कि नेशनल हाइवे-333ए स्थित एकसारी बीघा, बिहटा, नेमदारगंज, कॉलेज मोड़ जगहों पर सड़क के किनारे सैकड़ों ट्रक खड़े रहते हैं. जिसके कारण वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है. हाल ही के दिनों में कॉलेज मोड़ के पास एक ट्रक ने एसकेटीपीएल कम्पनी के एमडी संजय कुमार गोप की वाहन में जबदस्त टक्कर मार दी. इस घटना में एमडी बाल-बाल बच गए जबकि उनकी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसके आलावा इन्दाय पर मुहल्ले के एक होटल संचालक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी थी.