ETV Bharat / state

शिवहर में स्नान के दौरान बागमती नदी में डूबा युवक, SDRF को छह घंटे के बाद मिला शव - Etv Bharat News

शिवहर में मंगलवार की सुबह बागमती (Bagmati River in Sheohar) नदी में नहाने के दौरान 18 वर्षीय लड़का डूब गया. एसडीआरएफ की टीम को तकरीबन 6 घंटे की खोज के बाद शाम पांच बजे लापता युवक का शव मिला. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

बागमती नदी डूबा युवक
बागमती नदी डूबा युवक
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 8:28 PM IST

शिवहर: शिवहर के पीपराही थाना क्षेत्र (Piprahi police station area of Sheohar) के पीपराही घाट पर स्नान करते समय एक (Young man drowned in Piprahi Ghat) युवक डूब गया. एसडीआरएफ की टीम ने तकरीबन 6 घंटे की खोज के बाद पांच बजे शाम को लापता युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ममरेजपुर गांव के वार्ड संख्या 09 निवासी हरि पांडे के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें : शिवहर : शराब के नशे में जेल का कक्षपाल गिरफ्तार, नशे में सड़क पर राहगीरों पर झाड़ रहा था रौब

शाम पांच बजे मिला युवक का शव : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले में बागमती नदी के किनारे डूब्बा घाट, मोहारी घाट, पहाड़पुर एवं पीपराही घाट पर स्नान करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. युवक के लापता की सूचना मिलते ही एसडीएम ई. अली अंसारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ की टीम को लापता युवक को खोज करने के लिए नदी में भेजा. तकरीबन 6 घंटे की खोज के बाद पांच बजे शाम को लापता युवक का शव मिला. जिला प्रशासन के द्वारा हर जगह पुलिस और गोताखोर दल लगया गया था.



" शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ममरेजपुर गांव के वार्ड संख्या 09 निवासी हरि पांडे के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रियजनों को सौंप दिया जायेगा. " -सूरज प्रसाद गुप्ता, थानाध्यक्ष, पीपराही

ये भी पढ़ें : पटना गांधी घाट पर अचानक डूब रहा था युवक, NDRF की टीम ने बचाई जान

शिवहर: शिवहर के पीपराही थाना क्षेत्र (Piprahi police station area of Sheohar) के पीपराही घाट पर स्नान करते समय एक (Young man drowned in Piprahi Ghat) युवक डूब गया. एसडीआरएफ की टीम ने तकरीबन 6 घंटे की खोज के बाद पांच बजे शाम को लापता युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ममरेजपुर गांव के वार्ड संख्या 09 निवासी हरि पांडे के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें : शिवहर : शराब के नशे में जेल का कक्षपाल गिरफ्तार, नशे में सड़क पर राहगीरों पर झाड़ रहा था रौब

शाम पांच बजे मिला युवक का शव : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले में बागमती नदी के किनारे डूब्बा घाट, मोहारी घाट, पहाड़पुर एवं पीपराही घाट पर स्नान करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. युवक के लापता की सूचना मिलते ही एसडीएम ई. अली अंसारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ की टीम को लापता युवक को खोज करने के लिए नदी में भेजा. तकरीबन 6 घंटे की खोज के बाद पांच बजे शाम को लापता युवक का शव मिला. जिला प्रशासन के द्वारा हर जगह पुलिस और गोताखोर दल लगया गया था.



" शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ममरेजपुर गांव के वार्ड संख्या 09 निवासी हरि पांडे के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रियजनों को सौंप दिया जायेगा. " -सूरज प्रसाद गुप्ता, थानाध्यक्ष, पीपराही

ये भी पढ़ें : पटना गांधी घाट पर अचानक डूब रहा था युवक, NDRF की टीम ने बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.