शिवहर: तरियानी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात महिला के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी युवक देर रात महिला के घर घुसकर छेड़खानी की कोशिश कर रहे थे.
यह भी पढ़ें:खतरे में मोक्षदायिनी फल्गु , शव दाह और नाले का गंदा पानी कर रहा नदी को प्रदूषित
पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस
एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा छेड़खानी का विरोध करने और शोर मचाने के बाद घर के सदस्यों ने उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं, शोरगुल होने के चलते आसपास के लोग भी उक्त घर के बाहर इकट्ठा हो गए और पुलिस को मामले की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें:रांची में लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में टली सुनवाई, 5 मार्च को अगली सुनवाई
आरोपी के पास से देसी कट्टा बरामद
वहीं. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजडिह निवासी रविशंकर कुमार और संतोष कुमार के रूप में हुई. वहीं, एक आरोपी रविशंकर कुमार के पास से पुलिस ने एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं, दोनों आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.