ETV Bharat / state

Sheohar Foundation Day: 29 साल का हुआ शिवहर, डीएम बोले- 'हम सभी मिलकर विकास करेंगे'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 11:09 PM IST

शिवहर 29 साल का हो गया है. इसको लेकर जश्न मनाया गया. इस मौके कलेक्ट्रेट परिसर से जीरो माइल चौक तक रन फॉर शिवहर का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीएम और एसपी ने कलेक्ट्रेट मैदान मे पौधरोपण किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

शिवहर जिला का 29वां स्थापना दिवस
शिवहर जिला का 29वां स्थापना दिवस

शिवहर: बिहार के शिवहर जिला का आज 29वां स्थापना दिवस समाहरणालय में मनाया गया. इस मौके पर डीएम पंकज कुमार एवं एसपी अनंत कुमार राय के नेतृत्व में रन फॉर शिवहर का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर से जीरो माइल चौक तक किया गया. रन फॉर शिवहर में लोगों ने उत्साह से हिस्सा लिया. इस मौके पर डीएम और एसपी द्वारा कलेक्ट्रेट मैदान मे पौध रोपण किया गया.

ये भी पढ़ें: केक काटकर मनाया स्थापना दिवस, 159 साल का हुआ गया

शिवहर जिला का 29वां स्थापना दिवस: स्थापना दिवस को लेकर गांधी नगर भवन में दीप प्रज्ज्वलित कर केक काट समारोह का आगाज किया गया. डीएम ने कहा कि जिला आज 29 वर्ष पूरा कर 30 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है. युवा जिले के विकास के लिए आपसी सहयोग जरूरी है. हम सभी मिलकर विकास करेंगे.

'जिला प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है': उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ और समृद्ध जिला बनाने के लिए जरूरी है कि जिले से लेकर गांव तक हर घर को स्वच्छ रखे. 444 वर्ग किलोमीटर, 05 प्रखंड, एक नगर परिषद, 11 थाना और 207 गांव वाला यह जिला प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, डिग्री कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज एवं विकसित सदर अस्पताल वाले जिले में नागरिकों को शिक्षा और स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है. जल्द ही रेल सेवा मिलेगा उस दिशा में काम हो रहा है.

छात्राओं ने नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर मन मोहा: स्थापना दिवस के अवसर पर गांधी नगर भवन में केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विधालय सहित विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य और संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. मौके पर बेलसंड विधायक संजय गुप्ता, विधान पार्षद रेखा कुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष विजय कुमार, नगर परिषद सभापति राजन नंदन सिंह एवं एसडीएम आफाक अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

शिवहर: बिहार के शिवहर जिला का आज 29वां स्थापना दिवस समाहरणालय में मनाया गया. इस मौके पर डीएम पंकज कुमार एवं एसपी अनंत कुमार राय के नेतृत्व में रन फॉर शिवहर का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर से जीरो माइल चौक तक किया गया. रन फॉर शिवहर में लोगों ने उत्साह से हिस्सा लिया. इस मौके पर डीएम और एसपी द्वारा कलेक्ट्रेट मैदान मे पौध रोपण किया गया.

ये भी पढ़ें: केक काटकर मनाया स्थापना दिवस, 159 साल का हुआ गया

शिवहर जिला का 29वां स्थापना दिवस: स्थापना दिवस को लेकर गांधी नगर भवन में दीप प्रज्ज्वलित कर केक काट समारोह का आगाज किया गया. डीएम ने कहा कि जिला आज 29 वर्ष पूरा कर 30 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है. युवा जिले के विकास के लिए आपसी सहयोग जरूरी है. हम सभी मिलकर विकास करेंगे.

'जिला प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है': उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ और समृद्ध जिला बनाने के लिए जरूरी है कि जिले से लेकर गांव तक हर घर को स्वच्छ रखे. 444 वर्ग किलोमीटर, 05 प्रखंड, एक नगर परिषद, 11 थाना और 207 गांव वाला यह जिला प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, डिग्री कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज एवं विकसित सदर अस्पताल वाले जिले में नागरिकों को शिक्षा और स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है. जल्द ही रेल सेवा मिलेगा उस दिशा में काम हो रहा है.

छात्राओं ने नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर मन मोहा: स्थापना दिवस के अवसर पर गांधी नगर भवन में केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विधालय सहित विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य और संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. मौके पर बेलसंड विधायक संजय गुप्ता, विधान पार्षद रेखा कुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष विजय कुमार, नगर परिषद सभापति राजन नंदन सिंह एवं एसडीएम आफाक अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.