शिवहर: जिले में बाढ़ पूर्व तैयारी जोरों पर जारी है. इसी क्रम में बागमती तटबंध का मरम्मत और कटावरोधी कार्य किया जा रहा है. कार्य की प्रगति को लेकर डीएम सज्जन आर के निर्देश पर एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी ने सोमवार को बागमती तटबंध के बांया भाग का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कोरोना और बाढ़ की तैयारियों को लेकर की बैठक
तटबंध का यह भाग सीतामढ़ी प्रमंडल के तहत आता है. एसडीएम ने पुरनहिया प्रखंड अंतर्गत पिपराही पुनर्वास से लेकर धनकॉल गांव तक 28 किलोमीटर तटबंध का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद एसडीएम ने तटबंध के सुरक्षा एवं मजबूतीकरण के लिए सहायक अभियंता बागमती प्रमंडल सीतामढ़ी को आवश्यक निदेश दिया. मौके पर एसडीपीओ संजय झा, सहायक अभियंता सूरज कुमार, कुमारी पुष्पलता सीओ पिपराही एवं जितेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.