शिवहर: जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. हालांकि इसे लेकर जिला प्रशासन और सरकार बेहद गंभीर है. जिला प्रशासन की तरफ से लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं, कोरोना वायरस को लेकर डीएम अवधेश कुमार सिंह लगातार जिले के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं.
गांव को किया जा रहा सेनेटाइज
तरियानी प्रखंड के वृंदावन पंचायत में डीएम के निर्देश के बाद सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है. मुखिया सुबोध राय की देख-रेख में पूरे पंचायत को सेनेटाइज करवाया जा रहा है. मौके पर मुखिया सुबोध राय ने बताया कि डीएम अवनीश कुमार सिंह के निर्देश के बाद कोरोना वायरस को लेकर पूरे पंचायत को सेनेटाइज करवाया जा रहा है. वही लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घर और आसपास के इलाकों को स्वच्छ और साफ रखें.
डीएम ने की लोगों से अपील
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर डीएम अवनीश कुमार सिंह बेहद गंभीर हैं. डीएम लगातार जिले वासियों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने घरों से अनावश्यक ना निकले. अगर बाहर निकल रहे हैं को मास्क का प्रयोग जरूर करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. डीएम ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले वासी सजग और सतर्क रहेंगे तो कोरोना वायरस से हम लोग मिलकर मुकाबला कर सकते हैं.