शिवहर: बिहार के शिवहर (crime in sheohar) में पुलिस एक्टिव मोड में है. शिवहर पुलिस ने जिले में विशेष अभियान के तहतव 22 नवंबर से 25 नवंबर तक विशेष अभियान चलाकर 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार (60 accused arrested in sheohar) किया है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने प्रेस पत्र जारी कर बताया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्तों में ज्यादातर लोग शराब मामले से जुड़े है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया के रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी, संदिग्ध हालत में कई युवक-युवतियां गिरफ्तार
विशेष अभियान में कई अभियुक्त गिरफ्तार: शिवहर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने प्रेस पत्र जारी कर बताया कि जिले में पिछले चार दिनों तक विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में 53 अभियुक्तों को शराब मामलों में गिरफ्तार किया गया है. जबकि 7 लोगों को अन्य मामलों में गिरफ्तार किय़ा गया. यह अभियान 22 नवंबर से 25 नवंबर तक चलाया गया.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई: एसपी ने कहा कि विशेष अभियान के तहत एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, मुख्यालय डीएसपी शशि शंकर, पुलिस निरीक्षक सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में छापेमारी करवाई गई तथा वारंटीयों, शराबियों तथा शराब कारोबारियों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया गया था. वारंटी, फरार अभियुक्तों, शराब कारोबारी एवं शराब पीने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा.
"सभी थानों के थानाध्यक्ष के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में छापेमारी करवाई गई तथा वारंटीयों, शराबियों तथा शराब कारोबारियों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया गया था. वारंटी, फरार अभियुक्तों, शराब कारोबारी एवं शराब पीने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा".-अनंत कुमार राय, एसपी, शिवहर
ये भी पढ़ें- जहानाबाद: 1 साइबर अपपराधी गिरफ्तार, UP और जहानाबाद पुलिस ने एक साथ मारी रेड