शिवहरः बिहार के शिवहर में पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) के जज पहुंचे. जहां शनिवार को जज मोहित कुमार शाह मंडल कारा और सिविल कोर्ट का निरीक्षण किया. व्यवहार न्यायालय में जिला व सत्र न्यायाधीश धर्मश्री श्रीवास्तव व कारा अधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने न्यायमूर्ति का अभिवादन किया. मंडल कारा में बंदियों द्वारा विकसित पार्क में आंवला का पौधा लगाया गया. इसके उपरांत बंदी द्वारा उकेरी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दीवाल पेंटिंग का अनावरण किया गया.
यह भी पढ़ेंः पटना उच्च न्यायालय परिसर के लिए नई कोरोना गाइडलाइंस, खुलेंगे कैंटीन
बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं को जानाः निरीक्षण में जज ने बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का हाल जाना. इस दौरान साफ सफाई व स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. महिला बंदियों हेतु उन्होंने महिला चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी की प्रतिनियुक्ति हेतु आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी. सिविल सर्जन ने जेल में महिला चिकित्साकर्मी प्रतिनियुक्त करने का आश्वासन दिया.
जज को पत्रिका भेंट कियाः मंडल कारा के पाठशाला में चल रहे साक्षरता कार्यक्रम, प्रात: कालीन योग और लाफ्टर थेरेपी के विषय में जानकारी प्राप्त की. अधीक्षक ने जज को गृह (कारा) विभाग की पत्रिका "परिवर्तन" भेंट की. पत्रिका में शिवहर जेल के बंदी द्वारा रचित "माँ" कविता और अधीक्षक द्वारा लिखित पुस्तक "मोहन से महात्मा" से न्यायमूर्ति काफी प्रभावित हुए. अधीक्षक ने कारा परिवार की तरफ से न्यायधीश को इलायची का पौधा भेंट किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मो. इश्तेयाक अली अंसारी, एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र कुमार झा आदि रहे.