शिवहर: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के भव्य शुभारंभ का देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे रामभक्तों का उत्साह चरम पर जा रहा है. रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से भक्त अपने अंदाज में पहुंचने की तैयारी में लगे है. ऐसे में बिहार के दो युवक भी पदयात्रा कर इस पल को यादगार बनाने में लगा है.
यात्रा के दौरान शिवहर पहुंचे: मिली जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह पर बिहार के दो भक्त पद यात्रा पर निकल गए है. दोनों 383 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए आज शिवहर पहुंचे हैं. इस यात्रा में वैशाली निवासी रवि रंजन कुमार और भागलपुर निवासी शाश्वत कुमार शामिल है.
दोनों भक्त दो अलग-अलग जिले के: बता दें कि दोनों पुनौरा धाम से अयोध्या पैदल यात्रा पर निकले हैं. उनकी यात्रा 22 जनवरी को अयोध्या में समाप्त होगी. दोनों भक्त दो जिले के है. दोनों की पहले मुलाकात अयोध्या में हुई थी. जहां दोनों ने प्रण लिया था कि जिस दिन राम मंदिर का उद्घाटन होगा उसे दिन वह पैदल आकर वहां दर्शन करेंगे.
10 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर चुका है रवि: बताते चले कि रवि रंजन कुमार साइकिल से 10 महीने में 15 राज्यों का भ्रमण कर चुके है. साथ ही पांच केंद्र शासित प्रदेश के साथ-साथ 10 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर चुका है. जबकि शाश्वत कुमार 1400 किलोमीटर भागलपुर से केदारनाथ तक 80 दिन में पैदल यात्रा कर चुके हैं.
"भगवान की असीम कृपा से हमारे अंदर इतनी शक्ति और भक्ति आ गई है कि हम पैदल ही भगवान से मिलने उनके घर जा रहे हैं. पीठ पर लगेज में सिर्फ पोशाक एवं भगवान राम का झंडा लेकर यात्रा कर रहे हैं. हम प्रतिदिन 25 से 30 किलोमीटर का पैदल यात्रा करते है, ताकि समय पर अयोध्या में भगवान राम के दर्शन हो पाए." - रवि रंजन कुमार, श्रद्धालु
इसे भी पढ़े- भगवान राम के दर्शन के लिए 700km की पदयात्रा पर निकला प्रियांशु, कंधे पर केसरिया ध्वज लेकर निकला मिथिला का लाल