शिवहर: जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया और लोगों को जागरूक भी किया. जिसका असर ये हुआ कि कोरोना संक्रमण मरीजों के नये मामलों में आई कमी आई है. डीएम सज्जन आर ने शनिवार को बतया कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के संक्रमण से 96 व्यक्ति ठीक हुए हैं. अब तक 2292 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.
जिले में रिकवरी दर 77 प्रतिशत हो गया है. 287234 लोगों का कोरोना जांच हुआ है. शनिवार को 1133 लोगों का जांच हुआ जिसमें 66 लोग कोरोना से संक्रमित मिले.
डीएम ने आगे बतया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3898 है जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 898 है.
26 टीकाकरण केंद्रों पर दिया जा रहा टीका
पॉजिटिव दर 1.35 प्रतिशत है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड -19 के प्रथम डोज 66266 और दूसरा डोज 16397 लोगों को दिया गया है. 26 टीकाकरण केंद्रों पर टीका दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः 'ब्लैक फंगस' क्या है, कैसे पहचानें? एक्सपर्ट से जानिए हर सवाल का जवाब
'स्वास्थ्यकर्मियों का प्रयास सफल'
डीएम ने कहा कि जिले में कोविशील्ड टीके की कमी नहीं है. गम्भीर मरीजों को अस्पताल और घर पर ऑक्सीजन आवश्यकता अनुसार दिया जा रहा है. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयास से जिला बेहतर स्थिति की तरफ बढ़ रहा है.