शिवहर: बिहार के शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड प्रमुख प्रमोद साह और उप प्रमुख नीतू कुमारी को पत्र देकर उनके खिलाफ चार समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया है. अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों में अदौरी समिति सदस्य ललन राम, बसंत जगजीवन से गुलाब देवी, बसंतपट्टी से अमृता कुमारी और कोल्हुआ ठिकहां से सतन राय शामिल हैं. असंतुष्ट समिति सदस्यों की शिकायत है कि समिति सदस्यों को प्रमुख और उप प्रमुख द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है.
असंतुष्ट हैं समिति सदस्य: प्रमुख और उप प्रमुख से सहयोग नहीं मिल पाने से सदस्यों में असंतोष व्याप्त हो चला है. सदस्यों का कहना है कि "समय से समिति सदस्यों की बैठक नहीं बुलाई जाती है, अगर बैठक होती भी है तो इसकी सूचना नहीं दी जाती है. प्रमुख और उप प्रमुख विकास निधि का आपस में बंदरबांट कर लिया करते हैं. विकास निधि के खर्च का हिसाब बैठक में प्रस्तुत नहीं किया जाता है." समिति सदस्यों के विरुद्ध असहयो का रवैया अपनाने का भी आरोप शामिल है.
प्रमुख और उप प्रमुख से उठा विश्वास: कई कारणों की वजह से समिति सदस्यों का विश्वास प्रमुख और उप प्रमुख से उठ गया है. जिसके कारण दोनों के खिलाफ समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इस संबंध में प्रमुख प्रमोद साह ने बताया कि कुछ असंतुष्ट सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. जिन्हें आपसी सहमति से मनाने की कोशिश की जा रही है.
"कुछ असंतुष्ट सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं, इस बात जानकारी मिली है. इन सदस्यों से बात कर इन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है."-प्रमोद साह, प्रमुख