शिवहर: जिले के बेलवा घाट (Belva Ghat) का निरीक्षण करने जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) पहुंचे. उन्होंने बेलवा घाट पर बन रहे पुल और सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने मुख्य अभियंता, बिहार सरकार के वरीय पदाधिकारी और प्रमंडल स्तर के इंजीनियरों के साथ बैठक की.
यह भी पढ़ें- सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना हुए तेज प्रताप, लालू यादव से करेंगे मुलाकात
मंत्री ने निर्देश दिया कि मार्च से पहले बेलवा घाट पुल का एप्रोच रोड और बांध बन जाना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पुल को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करना चाहते हैं. मुख्य अभियंता और वरीय पदाधिकारियों ने मंत्री को आश्वस्त किया कि मार्च तक काम पूरा हो जाएगा. इस दौरान मंत्री ने मोतिहारी के डीएम को फोन कर निर्देश दिया कि पताही प्रखंड के देवापुर के ग्रामीणों का भूमि का मुआवजा 15 दिनों के अंदर भुगतान करा दें ताकि काम में विलंब नहीं हो.
इसी तरह का निर्देश समाहर्ता सीतामढ़ी को भी योजना से संबंधित कार्यों को अपने स्तर पर प्राथमिकता से पूरा कराने के लिए दिया गया. इस दौरान विधान परिषद में जदयू के उप नेता देवेश चंद्र, विधायक दिलीप राय, विधायक पंकज मिश्रा के साथ सीतामढ़ी और शिवहर जिले के जदयू के अध्यक्ष और नेता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- नीतीश के विधायक गोपाल मंडल बोले- 'भागलपुर व्यवसायियों से पैसा वसूलने आते हैं तारकिशोर प्रसाद'