शिवहर: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कई प्रखंडों का जिला मुख्यालय से पूरी तरह संपर्क भंग हो गया है. वहीं बाढ़ के पानी ने जिले में तबाही मचा रखी है. कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
मोतिहारी के गंडक नदी का पानी शिवहर में मचा रहा तबाही
मोतिहारी जिले के गंडक नदी का पानी अब शिवहर में भी तबाही मचा रहा है. पूर्वी चंपारण की सीमा पर बसे शिवहर के डुमरी कटसरी प्रखंड के दो पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. डुमरी कटसरी प्रखण्ड के दो पंचायत मकसूदपुर करड़िया और श्यामपुर पंचायत पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ का पानी दोनों पंचायतों में प्रवेश कर चुका है.लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे है.
जिला प्रशासन ने 9 स्थानों पर खोला सामुदायिक किचन
वहीं डीएम अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित इलाके में 9 जगहों पर सामुदायिक किचेन का संचालन किया जा रहा है. वहीं प्रशासनिक स्तर पर नाव का परिचालन किया जा रहा हैं. साथ ही निजी नाव के परिचालन पर पूरी तरीके रोक लगा दी गई है. वहीं डीएम ने जिले के लोगों से बाढ़ को लेकर सतर्क और सजग रहने की अपील की है. डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर जिला प्रशासन के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें.