शिवहरः जिले के शायमपुर भटहां थाना क्षेत्र के शायमपुर गांव में 70 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. ग्रामीण और मतदाता पैक्स चुनाव के मतदान केंद्र के बदलाव को लेकर नाराज थे.
ये भी पढ़ें- कटिहार में अपराधियों ने दिन-दहाड़े NH-31 पर कार सवार को गोलियों से भूना, मौत
एनएच को कर दिया था जाम
पैक्स चुनाव के लिए बने मतदान केंद्र परिवर्तन करने को लेकर 12 फरवरी को शायमपुर गांव में ग्रामीण और मतदाताओं द्वारा एनएच 104 को जाम कर दिया गया था. जिस कारण घंटों सड़क जाम रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. जाम हटाने के लिए एसडीएम ने भी पहल की थी. बड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटा था.
एसडीएम के निर्देश पर कार्रवाई
सड़क जाम करने के विरुद्ध एसडीएम इस्तियाक अली अंसारी के निर्देश पर प्रदर्शन में शामिल लोगों में 70 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने प्राथमिकी दर्ज की. थानाध्यक्ष ने कहा कि धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. पहचान होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.