शिवहर: जिला क्लेक्टररियेट स्थित मीटिंग हॉल में सोमवार को विधानसभा चुनाव एवं विधानपरिषद के चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक में हुए निर्णय की जानकारी डीएम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
22 अक्टूबर को कराया जाना है मतदान
विज्ञप्ति में डीएम ने कहा है कि तिरहुत स्नातक स्तरीय एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र को लेकर 22 अक्टूबर को मतदान कराया जाना है. विधानपरिषद निर्वाचन हेतु सभी कोषांगों के वरीय प्रभार शंभूशरण उपर समाहर्ता को बनाया गया है. डीएम ने आगे कहा है कि बिहार विधानसभा की तैयारी के क्रम में संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को इवीएम एवं विविपैट के प्रशिक्षण हेतु दक्ष मास्टर ट्रेनरों की टीम का गठन करें.
सामग्रियों का ससमय करें आकलन
कोविड-19 के परिपेक्ष्य में सभी सेक्टर हेल्थ अधिकारी एवं मतदान केंद्र स्तर के स्वास्थ्य दल की प्रतिनियुक्ति करने और सेविका और सहायिकाओं को प्रखंड स्तर पर गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण करायें. चार्ट एवं मैप से संबंधित मामलों का पर्यवेक्षण, अनुश्रवण एवं संबंधित मामलों का ससमय निष्पादन करें. मास्क, सैनिटाइजर, हैंड्स ग्लव्स, पीपीई किट एवं फेस शील्ड आदि सामग्रियों का आकलन कर ससमय इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाये.
कई अधिकारी रहे मौजूद
महिला बाहुल्य मतदान केंद्र पर सभी कार्मिक, पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों के रूप में महिलाओं को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करेंगे. मौके पर एडीएम, एसडीओ एवं उपविकास आयुक्त सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.