ETV Bharat / state

Sheohar Road Accident : स्कार्पियो की ठोकर से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत, सड़क पार करते समय हुआ हादसा - शिवहर में स्कार्पियो ने वृद्ध को कुचला

शिवहर-मुजफ्फरपुर पथ पर कुशहर गांव के पास स्कार्पियो ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को ठोकर मार दी. मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई. इस घटना के बाद स्कार्पियो का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. गाड़ी का नंबर नोट कर लिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Breaking News
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 10:10 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवहर-मुजफ्फरपुर पथ पर तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के पास स्कार्पियो ने एक वृद्ध को ठोकर मार दी. हादसे में मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई. इस घटना के बाद स्कार्पियो का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ेंः Sheohar Road Accident : शिवहर में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा बाइक सवार फरार

सड़क पार करते समय हुआ हादसाः मृतक की पहचान कुशहर वार्ड नंबर 9 निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र साह के रूप में हुई है. रामचंद्र सड़क पार कर रहा था तभी स्कार्पियो ने जोरदार ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. लोगों ने बताया कि चालक स्कार्पियो लेकर मुजफ्फरपुर की तरफ फरार हो गया. इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गयी. सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.


"स्कार्पियो की पहचान कर ली गयी है. स्कार्पियो शिवहर से मुजफ्फरपुर की ओर तेजी से रही थी. सड़क पार कर रहे व्यक्ति को ठोकर मार कर भाग गयी. मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. ज्ञात नंबर के आधार पर चालक और गाड़ी मालिक की पहचान कर चालक को गिरफ्तार किया जायेगा. विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी."- कमलेश कुमार, थानाध्यक्ष

पुलिस कर रही कार्रवाईः पुलिस ने भीड़ को शांत कराया. घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इसके बाद सड़क पर आवाजाही सामान्य हुआ. मृतक के पत्नि के ब्यान हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस वाहन के मालिक और ड्राइवर को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है.

शिवहर: बिहार के शिवहर में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवहर-मुजफ्फरपुर पथ पर तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के पास स्कार्पियो ने एक वृद्ध को ठोकर मार दी. हादसे में मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई. इस घटना के बाद स्कार्पियो का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ेंः Sheohar Road Accident : शिवहर में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा बाइक सवार फरार

सड़क पार करते समय हुआ हादसाः मृतक की पहचान कुशहर वार्ड नंबर 9 निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र साह के रूप में हुई है. रामचंद्र सड़क पार कर रहा था तभी स्कार्पियो ने जोरदार ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. लोगों ने बताया कि चालक स्कार्पियो लेकर मुजफ्फरपुर की तरफ फरार हो गया. इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गयी. सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.


"स्कार्पियो की पहचान कर ली गयी है. स्कार्पियो शिवहर से मुजफ्फरपुर की ओर तेजी से रही थी. सड़क पार कर रहे व्यक्ति को ठोकर मार कर भाग गयी. मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. ज्ञात नंबर के आधार पर चालक और गाड़ी मालिक की पहचान कर चालक को गिरफ्तार किया जायेगा. विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी."- कमलेश कुमार, थानाध्यक्ष

पुलिस कर रही कार्रवाईः पुलिस ने भीड़ को शांत कराया. घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इसके बाद सड़क पर आवाजाही सामान्य हुआ. मृतक के पत्नि के ब्यान हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस वाहन के मालिक और ड्राइवर को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.