शिवहर: बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारी कर रही हैं. इसके चलते राष्ट्रीय जनता दल ने शिवहर मुख्यालय स्थित कार्यालय में राजद छात्र समिति की बैठक का आयोजन किया. राजद नेता नवनीत कुमार झा ने इसकी अध्यक्षता की.
बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कमिटी के विस्तार करने का निर्णय लिया गया. वहीं, बैठक में मौजूद छात्रों की सहमति के बाद कमिटी को विस्तार करते हुए जिले के सभी 5 प्रखंडों, 53 पंचायत एवं नगर पंचायत स्तर पर बनी कमिटी में नए लोगों को जोड़ा गया.
-
बिहार विधानसभा चुनाव : नीतीश की चली, तो NDA में इन 27 सीटों को लेकर खड़ा होगा विवाद!https://t.co/RdaKXErLCr
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार विधानसभा चुनाव : नीतीश की चली, तो NDA में इन 27 सीटों को लेकर खड़ा होगा विवाद!https://t.co/RdaKXErLCr
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 22, 2020बिहार विधानसभा चुनाव : नीतीश की चली, तो NDA में इन 27 सीटों को लेकर खड़ा होगा विवाद!https://t.co/RdaKXErLCr
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) August 22, 2020
युवा भाग्य विधाता!
इस दौरान सभी नए सदस्यों को चुनाव की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी दी गई. कुल मिलाकर आरजेडी जिला स्तर पर अपनी मजबूत तैयारी कर रही है. पार्टी युवाओं पर ज्यादा से ज्यादा फोकस कर रही है.