ETV Bharat / state

नंबर वन है बिहार का ये पंचायत भवन, 5 स्टार जैसी हैं सुविधाएं

ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव लड़ने के दौरान जरीना खातून ने जनता से वादा किया था कि अगर वह चुनाव जीत कर आती है, तो एक ऐसा आदर्श पंचायत भवन का निर्माण करेगी, जो पूरे बिहार का पहला आदर्श पंचायत भवन होगा. वो चुनाव जीतकर मुखिया बनी और अपने वादे को पूरा करते हुए उन्होंने वातानुकूलित आदर्श पंचायत भवन का निर्माण कराया.

author img

By

Published : Feb 24, 2020, 2:15 PM IST

पंचायत भवन
पंचायत भवन

शिवहर: जिले के आदर्श ग्राम पंचायत राज धनकौल की मुखिया बेगम जरीना खातून अपने कामों के लिए इन दिनों चर्चा में हैं. बेगम जरीना वर्ष 2016 में चुनाव जीतकर मुखिया बनीं. इसके बाद जनता की सेवा के लिए उन्होंने करीब 50 लाख की लागत से वातानुकूलित आदर्श पंचायत भवन का निर्माण कराया है, जो बिहार का नंबर वन पंचायत भवन की श्रेणी में आता है. पंचायत की जनता को अपने मुखिया का ये काम बेहद पसंद आ रहा है.

'निजी कोष से खर्च किए शेष राशि'
ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव लड़ने के दौरान जरीना खातून ने जनता से वादा किया था कि अगर वह चुनाव जीत कर आती हैं तो एक ऐसा आदर्श पंचायत भवन का निर्माण करेगी, जो पूरे बिहार का पहला आदर्श पंचायत भवन होगा. वो चुनाव जीतकर मुखिया बनी और अपने वादे को पूरा करते हुए उन्होंने वातानुकूलित आदर्श पंचायत भवन का निर्माण कराया है, जिसमें केवल 5 लाख सरकारी राशि ही खर्च की गई है. शेष राशि जरीना ने अपने निजी कोष से खर्च किए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

जनप्रतिनिधि को गर्व है
इस पंचायत भवन के अंदर मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आवास सहायक, उप मुखिया और विकास मित्र का अलग-अलग कार्यालय बनाया गया है. जो सभी प्रकार से वातानुकूलित है. इसके अलावा आरटीपीएस काउंटर, पुस्तकालय, रसोईघर, मुखिया विश्रामालय कक्ष और स्नानागार का भी निर्माण किया गया है. अब जनता की हर समस्या का निपटारा इस आदर्श पंचायत भवन के अंदर ही किया जाता है. पंचायत भवन के परिसर में बेहतर तरीके से बागवानी की गई है. साथ ही इसकी सफाई के लिए कर्मियों की नियुक्ति की गई है, जो नियमित रूप से पंचायत भवन की सफाई और बाग की सिंचाई करते हैं. पंचायत की जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि को भी अपने इस महिला मुखिया के किए गए कार्यों पर गर्व है.

sheohar
पंचायत भवन

शिवहर: जिले के आदर्श ग्राम पंचायत राज धनकौल की मुखिया बेगम जरीना खातून अपने कामों के लिए इन दिनों चर्चा में हैं. बेगम जरीना वर्ष 2016 में चुनाव जीतकर मुखिया बनीं. इसके बाद जनता की सेवा के लिए उन्होंने करीब 50 लाख की लागत से वातानुकूलित आदर्श पंचायत भवन का निर्माण कराया है, जो बिहार का नंबर वन पंचायत भवन की श्रेणी में आता है. पंचायत की जनता को अपने मुखिया का ये काम बेहद पसंद आ रहा है.

'निजी कोष से खर्च किए शेष राशि'
ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव लड़ने के दौरान जरीना खातून ने जनता से वादा किया था कि अगर वह चुनाव जीत कर आती हैं तो एक ऐसा आदर्श पंचायत भवन का निर्माण करेगी, जो पूरे बिहार का पहला आदर्श पंचायत भवन होगा. वो चुनाव जीतकर मुखिया बनी और अपने वादे को पूरा करते हुए उन्होंने वातानुकूलित आदर्श पंचायत भवन का निर्माण कराया है, जिसमें केवल 5 लाख सरकारी राशि ही खर्च की गई है. शेष राशि जरीना ने अपने निजी कोष से खर्च किए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

जनप्रतिनिधि को गर्व है
इस पंचायत भवन के अंदर मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आवास सहायक, उप मुखिया और विकास मित्र का अलग-अलग कार्यालय बनाया गया है. जो सभी प्रकार से वातानुकूलित है. इसके अलावा आरटीपीएस काउंटर, पुस्तकालय, रसोईघर, मुखिया विश्रामालय कक्ष और स्नानागार का भी निर्माण किया गया है. अब जनता की हर समस्या का निपटारा इस आदर्श पंचायत भवन के अंदर ही किया जाता है. पंचायत भवन के परिसर में बेहतर तरीके से बागवानी की गई है. साथ ही इसकी सफाई के लिए कर्मियों की नियुक्ति की गई है, जो नियमित रूप से पंचायत भवन की सफाई और बाग की सिंचाई करते हैं. पंचायत की जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि को भी अपने इस महिला मुखिया के किए गए कार्यों पर गर्व है.

sheohar
पंचायत भवन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.