शिवहर: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, शनिवार को शिवहर में एक साथ 12 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 712 पहुंच गई है. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई.
लॉकडाउन की उड़ रही धज्जियां
वहीं, इसके बावजूद कोरोना काल में भी लोग पहले की तरह घरों से बाहर निकलकर कार्यालय और हाट बाजार जा रहे हैं. बिना मास्क और सामाजिक दूरी के बाहर निकल रहे लोगों पर प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है. सरकारी कार्यलय और आरटीपीएस कार्यालय में लोग बिना मास्क और सामाजिक दूरी के पालन किये अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं. इसकी बानगी शनिवार को पुरनहिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस कार्यालय में दिखी. जहां लोग सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
आए दिन की जा रही कोरोना की जांच
सिविल सर्जन राजेदव प्रसाद ने कहा कि जिले के सभी प्राथमिक अस्पताल और जिला अस्पताल में कोरोना की जांच की जा रही है. लेकिन जांच के लिए आने वाले लोगों की संख्या घट गई है. जो लोग जांच कराने आते हैं उनमें जिनका रिपोर्ट पॉजिटव आता है. उन्हें आवश्यक दवा और किट्स देकर घर पर 14 दिन क्वॉरंटाइन रहने का निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही उन्हें घर पर चिकित्सा सुविधा भी दिया जा रहा है. हर दिन कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का कारण है.