सारणः बिहार में सारण (Saran) जिले के सहाजीतपुर (Sahajitpur) थाना क्षेत्र के अंतर्गत नजीबा गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक झोपड़ी नुमा घर में फायरिंग करते हुए बम से हमला कर दिया. इस दौरान गोली लगने से एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना के कारणों की जानकारी लेने में लगी हुई है. गोली लगने से जख्मी युवक तरैया थाना क्षेत्र निवासी कृष्णा मांझी का 25 वर्षीय पुत्र लव कुश मांझी है.
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः सहरसा में एक प्रत्याशी ने दूसरे को मारी गोली, हालत गंभीर
वह सहाजीतपुर थाना क्षेत्र के नजीबा गांव में एक मुर्गी फार्म पर काम करता है. जहां अज्ञात अपराधियों ने युवक पर गोलियों से हमला कर दिया. इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर राजन ने बताया कि गोली उसके दाहिने हाथ के पंजे को छेदती हुई निकल गई है. जख्मी युवक का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
इस दौरान कोई भी कुछ बताने से परहेज कर रहा है. इस मामले में सहाजीतपुर पुलिस द्वारा बताया गया कि मौका ए वारदात का निरीक्षण किया गया है. यह मामला पूरी तरह से संदेहास्पद प्रतीत होता है. क्योंकि झोपड़ी के अंदर रखा गया चटाई आंशिक रूप से जला हुआ है. जिसे स्थानीय लोग बुझा रहे थे. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. अभी तक युवक का बयान दर्ज नहीं हो सका है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
यह भी पढ़ें- सहरसा में अपराधियों ने निजी कंपनी के सेल्समैन को मारी गोली