ETV Bharat / state

Crime In Chapra: चुनावी रंजिश में युवक की हत्या, घर पास ही अपराधियों ने भून डाला - ETV Hindi News

छपरा के जनता बाजार थाना इलाके में शुक्रवार देर रात चुनावी रंजिश में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर (Youth Shot Dead In Chapra) दी. कई दिनों से युवक के परिवार को धमकी मिल रही थी. जिसकी सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष को भी दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 11:45 AM IST

सारण (छपरा): बिहार में लगातार आपराध का (Increasing Crime In Bihar) ग्राफ बढ़ रहा है. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला छपरा के जनता बाजार थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने चुनावी रंजिश में घर के पास (Youth Murder In Chapra) ही एक युवक को गोली मार दी गई. गोली लगने से घायल युवक को गंभीर हालत में पीएचसी से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: शेखपुरा में जमीन विवाद में चचेरे भाई की चाकू गोदकर हत्या, 3 अन्य लोग भी घायल

छपरा में युवक की गोली मारकर हत्या: बता दें कि जनता बाजार थाना क्षेत्र के दनदासपुर गांव के पास एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान दंदासपुर गांव निवासी स्वर्गीय मनभरन राय का पुत्र सांवलिया राय के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार युवक जनता बाजार से अपने एक साथी के वापस घर जा रहा था. तभी घर के महज 200 मीटर की दूरी पर ही घात लगाए अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोग युवक को पीएचसी लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.



चुनावी रंजिश में लगातार मिल रही थी धमकी: वहीं, इस संबंध में सांवलिया राय के परिजनों ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर पिछले कई दिनों से युवक और उसके परिवार को धमकी मिल रही थी.जिसकी सूचना सांवलिया ने स्थानीय थानाध्यक्ष को दी थी. लेकिन पुलिस के तरफ से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कार्रवाई नहीं करने की वजह से अपराधियों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया. सदर अस्पताल में कुछ देर तक परिजन इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे की सांवलिया की मौत हो गई और उसे इलाज के लिए पटना ले जाने के लिए जिद्द अड़े थे. लेकिन भगवान बाजार थाना के एसआई संजीव कुमार और मेराज आलम ने परिजनों को काफी समझाया और फिर शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

ये भी पढ़ें:-पूर्णिया में बदमाशों ने लूट के दौरान युवक को मारी गोली, पैसे छीनकर हुए फरार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण (छपरा): बिहार में लगातार आपराध का (Increasing Crime In Bihar) ग्राफ बढ़ रहा है. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला छपरा के जनता बाजार थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने चुनावी रंजिश में घर के पास (Youth Murder In Chapra) ही एक युवक को गोली मार दी गई. गोली लगने से घायल युवक को गंभीर हालत में पीएचसी से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: शेखपुरा में जमीन विवाद में चचेरे भाई की चाकू गोदकर हत्या, 3 अन्य लोग भी घायल

छपरा में युवक की गोली मारकर हत्या: बता दें कि जनता बाजार थाना क्षेत्र के दनदासपुर गांव के पास एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान दंदासपुर गांव निवासी स्वर्गीय मनभरन राय का पुत्र सांवलिया राय के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार युवक जनता बाजार से अपने एक साथी के वापस घर जा रहा था. तभी घर के महज 200 मीटर की दूरी पर ही घात लगाए अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोग युवक को पीएचसी लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.



चुनावी रंजिश में लगातार मिल रही थी धमकी: वहीं, इस संबंध में सांवलिया राय के परिजनों ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर पिछले कई दिनों से युवक और उसके परिवार को धमकी मिल रही थी.जिसकी सूचना सांवलिया ने स्थानीय थानाध्यक्ष को दी थी. लेकिन पुलिस के तरफ से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कार्रवाई नहीं करने की वजह से अपराधियों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया. सदर अस्पताल में कुछ देर तक परिजन इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे की सांवलिया की मौत हो गई और उसे इलाज के लिए पटना ले जाने के लिए जिद्द अड़े थे. लेकिन भगवान बाजार थाना के एसआई संजीव कुमार और मेराज आलम ने परिजनों को काफी समझाया और फिर शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

ये भी पढ़ें:-पूर्णिया में बदमाशों ने लूट के दौरान युवक को मारी गोली, पैसे छीनकर हुए फरार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.