ETV Bharat / state

छपरा: बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस - छपरा में बाढ़ में डूबने से युवक की मौत

छपरा में गेहूं पिसाने गये एक युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. गांव वालों ने बताया कि वह बेहद गरीब परिवार से है. वहीं मुखिया ने परिजनों को 3 हजार रुपये की मदद की है.

chapra
बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:55 PM IST

छपरा: जिले के मशरख प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के पूरब टोला गांव में सोमवार की दोपहर गेहूं पिसाने गये एक युवक की बाढ़ के तेज पानी के बहाव में डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान पूरब टोला मस्जिद वार्ड 8 निवासी हसमत भाई के 21 वर्षीय पुत्र जमाल के रूप में की गई है.

पानी में डूबने से मौत
युवक गांव के पास ही मुगलिया गांव में गेहूं पिसाने गया था. उसी को लाने के लिए सोमवार की दोपहर को गया था. गेंहू पिसवा कर वापस आने के दौरान 2 गांव के बीच सड़क पर तेजधार से बह रहे बाढ़ के पानी में पैर फिसलने से वह अचानक गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने दी जानकारी
आसपास के लोगों ने जब खोजबीन शुरू की तब पता चला कि उसकी डूबने से मौत हो गई है. काफी खोजबीन के बाद भी शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है. गांव वालों ने मुखिया को सारी जानकारी दी है. जिसके बाद मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को मामले की जानकारी दी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
मौके पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने का प्रयास कर रही है. मृतक के परिवार में यही एकमात्र शख्स था, जो प्रतिदिन कमा कर घर का खर्चा चलाता था. गांव वालों ने बताया कि वह बेहद गरीब परिवार है.

परिजनों को 3 हजार रुपये की मदद
युवक के कमाने से परिवार का जीवन-बसर चलता था. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ने मृतक के परिजनों को 3 हजार मदद और पोस्टमार्टम में भेजने के लिए पिकअप बैंक की व्यवस्था कराई. परिजनों के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाढ़ आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मुआवजे की राशि की व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है.

छपरा: जिले के मशरख प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के पूरब टोला गांव में सोमवार की दोपहर गेहूं पिसाने गये एक युवक की बाढ़ के तेज पानी के बहाव में डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान पूरब टोला मस्जिद वार्ड 8 निवासी हसमत भाई के 21 वर्षीय पुत्र जमाल के रूप में की गई है.

पानी में डूबने से मौत
युवक गांव के पास ही मुगलिया गांव में गेहूं पिसाने गया था. उसी को लाने के लिए सोमवार की दोपहर को गया था. गेंहू पिसवा कर वापस आने के दौरान 2 गांव के बीच सड़क पर तेजधार से बह रहे बाढ़ के पानी में पैर फिसलने से वह अचानक गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने दी जानकारी
आसपास के लोगों ने जब खोजबीन शुरू की तब पता चला कि उसकी डूबने से मौत हो गई है. काफी खोजबीन के बाद भी शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है. गांव वालों ने मुखिया को सारी जानकारी दी है. जिसके बाद मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को मामले की जानकारी दी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
मौके पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने का प्रयास कर रही है. मृतक के परिवार में यही एकमात्र शख्स था, जो प्रतिदिन कमा कर घर का खर्चा चलाता था. गांव वालों ने बताया कि वह बेहद गरीब परिवार है.

परिजनों को 3 हजार रुपये की मदद
युवक के कमाने से परिवार का जीवन-बसर चलता था. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ने मृतक के परिजनों को 3 हजार मदद और पोस्टमार्टम में भेजने के लिए पिकअप बैंक की व्यवस्था कराई. परिजनों के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाढ़ आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मुआवजे की राशि की व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.