छपरा : जिले में रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण आए दिन किसी न किसी की जान जाती रहती है. शुक्रवार को एक बार फिर एनएच-722 पर एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. युवक बाइक से छपरा जा रहा था. यह घटना अमनौर प्रखंड के भेल्दी थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 को कई जगहों पर जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें : Accident in Chapra: जोरदार टक्कर के बाद नहर में गिरी कार, लोगों ने शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला
ड्यूटी करने छपरा जा रहा था युवक : मृतक की पहचान अमनौर प्रखंड के तरवार निवासी देवेंद्र मिश्रा के पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है, जो अपने घर से छपरा जा रहा था. युवक छपरा शहर के एक फाइनेंस कार्यालय में काम करता था और ड्यूटी करने जा रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी है. हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम करने के साथ उग्र प्रदर्शन भी शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ा : घटना की सूचना पाकर भेल्दी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी. लेकिन आक्रोशित लोगों ने भेल्दी थाना की पुलिस को खदेड़ दिया और पुलिस वाले अपनी जान बचाकर भागे. हालांकि इस घटना के बाद अमनौर, भेल्दी, गरखा, परसा सहित निकटवर्ती अन्य थाना की पुलिस भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच गई.
उचित मुआवजे और स्पीड ब्रेकर की मांग : पुलिस अधिकारी लोगों को समझाकर जाम हटाने के प्रयास करते और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करते दिखे. वहीं आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते रहे. लोगों की मांग है कि पीड़ित परिजन को उचित मुआवजा दी जाए और एनएच-722 स्पीड ब्रेकर बनाया जाए.
"एनएच पर कुछ काम चल रहा है. इस वजह से उसे वनवे कर दिया गया है. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक बाइक को धक्का मार दिया. इससे युवक की मौत हो गई. वैसे ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. "- संतोष कुमार, थानाध्यक्ष, भेल्दी