ETV Bharat / state

छपरा में छेड़खानी पर बवाल... ट्यूशन पढ़ने जा रही युवती को छेड़ा तो लोगों ने जमकर कूटा - सारण में युवक की पिटाई

सारण के मांझी थाना क्षेत्र में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ट्यूशन पढ़ने जा रही युवती के साथ गांव की ही एक युवक ने जोर जबरदस्ती करने लगा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

Molestation of girl going to study coaching in Saran
Molestation of girl going to study coaching in Saran
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 10:07 PM IST

सारण (मांझी): बिहार के सारण जिले के मांझी थाना ( Manjhi Police Station ) क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़खानी ( Molesting A Girl ) किये जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवती ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, उसे अकेला देख गांव का ही एक युवक उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा. युवती के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें - बिहार से 9वीं की छात्रा प्रेमी संग गयी शादी रचाने, दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो चालक ने किया दुष्कर्म

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवती कोचिंग पढ़ने जा रही थी. इसी क्रम में गांव के ही एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी करने लगा. इस दौरान युवती ने इसका विरोध किया तो युवक उसके साथ मारपीट करने लगा. वहीं, युवती ने अपने बचाव में शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने युवक को मौके से पकड़ लिया. और लोगों ने युवक की लात-घूसे से जमकर पिटाई कर दी. जिससे आरोपी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहायता से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों युवक की हालत चिंताजनक बताते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मांझी के प्रभारी थानाध्यक्ष शिवनाथ राम घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें कि घटना के बाद दोनों तरफ से तनावपूर्ण हालात को देखते हुए रिविलगंज दाउदपुर और एकमा थाना पुलिस को भी बुलाना पड़ी. वहीं, एसडीपीओ मुनेश्वर सिंह और एकमा सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय भी घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों पक्षों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. इस पूरे मामले में एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें - दिव्यांग महिला के घर में घुसकर बांधे हाथ पैर, फिर किया कुछ ऐसा कि सुनकर आप हो जाएंगे शर्मसार

सारण (मांझी): बिहार के सारण जिले के मांझी थाना ( Manjhi Police Station ) क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़खानी ( Molesting A Girl ) किये जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवती ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, उसे अकेला देख गांव का ही एक युवक उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा. युवती के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें - बिहार से 9वीं की छात्रा प्रेमी संग गयी शादी रचाने, दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो चालक ने किया दुष्कर्म

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवती कोचिंग पढ़ने जा रही थी. इसी क्रम में गांव के ही एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी करने लगा. इस दौरान युवती ने इसका विरोध किया तो युवक उसके साथ मारपीट करने लगा. वहीं, युवती ने अपने बचाव में शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने युवक को मौके से पकड़ लिया. और लोगों ने युवक की लात-घूसे से जमकर पिटाई कर दी. जिससे आरोपी युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहायता से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों युवक की हालत चिंताजनक बताते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मांझी के प्रभारी थानाध्यक्ष शिवनाथ राम घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें कि घटना के बाद दोनों तरफ से तनावपूर्ण हालात को देखते हुए रिविलगंज दाउदपुर और एकमा थाना पुलिस को भी बुलाना पड़ी. वहीं, एसडीपीओ मुनेश्वर सिंह और एकमा सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय भी घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों पक्षों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. इस पूरे मामले में एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें - दिव्यांग महिला के घर में घुसकर बांधे हाथ पैर, फिर किया कुछ ऐसा कि सुनकर आप हो जाएंगे शर्मसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.