सारणः सारण में तेजाब डालकर महिला की हत्या (Woman Mudered by Acid Attack in Saran) कर दी गई. मामला दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव की है. हत्यारे ने मृत महिला के शव को उसके घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर सोंधी नदी के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने मंगलवार को शव बरामद किया है. शव के पास से एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी बरामद हुई है, जो मुरादाबाद के रहने वाले कपड़ा फेरीवाले की बतायी जा रही है.
यह भी पढ़ें- Supaul Crime : सनकी पति ने पत्नी को तेजाब से नहलाया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव स्थित सोंधी नदी के पुल के पास से मंगलवार की सुबह 35 वर्षीय एक महिला का शव लोगों ने देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच पड़ताल की. मृत महिला की पहचान वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजिदपुर गांव निवासी चांद मोहम्मद की पत्नी शकीला खातून के रूप में की गई है.
वह पिछले 5 वर्षों से अपने पति से अलग रह रही थी. दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में स्थित अपने मायके में वह रहती थी. महिला को 6 वर्षीय 1 पुत्र एवं 10 वर्ष एक पुत्री है, जो उन्हीं के साथ रहते हैं. ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि 12 वर्ष पूर्व शकीला खातून की शादी चांद मोहम्मद के साथ हुई थी. 5 साल पहले पति ने उन्हें छोड़ दिया था. इसके बाद वे अपने मायके में रह रही थी. वहीं पर मुरादाबाद के रहने वाले एक फेरीवाले का आना-जाना था. इसके बाद अचानक महिला का शव सोंधी नदी के किनारे से पुल के नीचे बरामद किया गया.
दाउदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि चौक के पास से एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी बरामद हुई है. उस पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठिकारी गांव निवासी सलीम ठिकारी के पुत्र वसीम अली का पता लिखा हुआ है. बरामद आधार कार्ड के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP