सारणः बिहार के छपरा में आत्महत्या (suicide in chapra) का मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी. घटना जिले के छपरा के तेनुआ डुमरिया हॉट स्टेशन के पास की है, जहां रेलवे ट्रैक पर महिला सहित बच्चा का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद राजकीय रेल पुलिस छपरा कचहरी के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान के लिए जुटी है. काफी देर के शव की पहचान हो पाई.
यह भी पढ़ेंः Jamui News: फोन पर बात कर रही थी महिला स्वास्थ्यकर्मी, तभी दीवार फांदकर आया युवक और कर दी अश्लील हरकत
रेलवे ट्रैक पर मिला दोनों का शवः मृतका की पहचान जिले के छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत डुमरिया गांव निवासी विक्की कुमार विक्रम की पत्नी प्रियंका कुमारी (20) के रूप में हुई है. रेलवे ट्रैक पर उसके समीप ही बरामद दुधमुंहे बच्चे का शव मिला है, जो प्रियंका कुमारी का ही छह माह बेटा आर्यन कुमार है. उसके बाद पुलिस के द्वारा इस घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दी गई. सूचना के बाद मृत महिला के पिता भेल्डी थाना क्षेत्र के योग्य परसा गांव निवासी मनोज प्रसाद भी पहुंचे.
2021 में हुई थी शादीः परिजनों के अनुसार 28 नवंबर 2021 को अपनी पुत्री प्रियंका की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी शंभू राय के सुपुत्र विक्की विक्रम के साथ की गई थी. कुछ दिन के बाद प्रियंका के ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया उसकी पुत्री प्रियंका ने अपने बच्चे आर्यन के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. अभी तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.