ETV Bharat / state

सारण में पति के सामने पत्नी ने सरयू नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू जारी

सारण में महिला ने पति के सामने सरयू नदी में छलांग लगा दी (Wife jumps in Sarayu river in front of husband). जिसके बाद महिला के पति ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए आवाज लगाई. जबतक मछुआरा वहां पहुंचे, तबतक महिला गहरे पानी में डूब गई. फिलहाल महिला की तलाश जारी है. पढ़ें पूरी खबर.

पति के सामने पत्नी ने सरयू नदी में लगाई छलांग
पति के सामने पत्नी ने सरयू नदी में लगाई छलांग
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 11:12 PM IST

छपरा: बिहार के सारण में सोमवार को यूपी-बिहार को जोड़ने वाले मांझी घाट स्थित जयप्रभा सेतु से अपने पति की मौजूदगी में पत्नी ने एक सौ फुट नीचे सरयू नदी में छलांग लगा दी (Woman Drowned In Saryu River In Saran). देखते ही देखते महिला सरयू नदी में डूब गई. आंखों के सामने घटी घटना के बाद बदहवास पति ने भागकर मछुआरों के सहारे पत्नी को बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वो पानी में लापता हो गई.

ये भी पढ़ें- दानापुरः शाहपुर गंगा घाट और सीढ़ी घाट पर डूबने से दो बच्चे की मौत

पति के सामने महिला ने नदी में लगाई छलांग: सरयू नदी में डूबी महिला रिविलगज थाना क्षेत्र के आलेख टोला निवासी स्वर्णकार सतीश प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी (25 वर्ष) बताई जा रही है. सतीश प्रसाद ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर इलाज के लिए छपरा जा रहे थे. इसी बीच जयप्रभा सेतु के बीचोबीच उसने उल्टी करने की बात कही और सेतु के रेलिंग के सहारे खड़ी होकर उल्टी करने के गई. जहां से अचानक उसने नदी में छलांग लगा दी.

महिला की तलाश जारी: इस घटना के बाद लाचार पति ने शोर मचाने लगा. उसकी आवाज सुनकर मछुआरों ने डूब रही महिला को नाव के सहारे बचाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन महिला नदी में डूब गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मांझी और बैरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को ढूंढ निकालने का परिजनों को आश्वासन दिया. फिलहाल महिला की खोजबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कलियुगी बेटे-बहू से परेशान महिला पटना से पहुंची वैशाली, फिर गंडक में लगाई छलांग

छपरा: बिहार के सारण में सोमवार को यूपी-बिहार को जोड़ने वाले मांझी घाट स्थित जयप्रभा सेतु से अपने पति की मौजूदगी में पत्नी ने एक सौ फुट नीचे सरयू नदी में छलांग लगा दी (Woman Drowned In Saryu River In Saran). देखते ही देखते महिला सरयू नदी में डूब गई. आंखों के सामने घटी घटना के बाद बदहवास पति ने भागकर मछुआरों के सहारे पत्नी को बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वो पानी में लापता हो गई.

ये भी पढ़ें- दानापुरः शाहपुर गंगा घाट और सीढ़ी घाट पर डूबने से दो बच्चे की मौत

पति के सामने महिला ने नदी में लगाई छलांग: सरयू नदी में डूबी महिला रिविलगज थाना क्षेत्र के आलेख टोला निवासी स्वर्णकार सतीश प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी (25 वर्ष) बताई जा रही है. सतीश प्रसाद ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर इलाज के लिए छपरा जा रहे थे. इसी बीच जयप्रभा सेतु के बीचोबीच उसने उल्टी करने की बात कही और सेतु के रेलिंग के सहारे खड़ी होकर उल्टी करने के गई. जहां से अचानक उसने नदी में छलांग लगा दी.

महिला की तलाश जारी: इस घटना के बाद लाचार पति ने शोर मचाने लगा. उसकी आवाज सुनकर मछुआरों ने डूब रही महिला को नाव के सहारे बचाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन महिला नदी में डूब गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मांझी और बैरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को ढूंढ निकालने का परिजनों को आश्वासन दिया. फिलहाल महिला की खोजबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कलियुगी बेटे-बहू से परेशान महिला पटना से पहुंची वैशाली, फिर गंडक में लगाई छलांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.