ETV Bharat / state

बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग, यहां वोट मांगने भी नहीं आते नेता - saran

लगभग 4 सौ घरों के चापाकल पूरी तरह सूख गए हैं. लोगों को कहना है कि जितनी जरूरत होती है उसका एक चौथाई पानी ही इस्तेमाल किया जा रहा है. हम लोग बूंद-बूंद पानी बचा रहे हैं, लेकिन कब तक?

पानी की किल्लत
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 8:51 PM IST

छपराः गर्मी की तपिश बढ़ रही है और साथ ही पानी की समस्या भी. सारण जिले के नगरा प्रखंड में आने वाले तकिया पंचायत के वार्ड संख्या 6 के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां सभी चापाकल सूख गए हैं, जमीन में वॉटर लेवल बेहद कम हो गया है.

तकिया पंचायत के इस वार्ड में लगभग 5 सौ घर हैं. जिनमें से लगभग 4 सौ घरों के चापाकल पूरी तरह सूख गए हैं. लोगों को कहना है कि जितनी जरूरत होती है उसका एक चौथाई पानी ही इस्तेमाल किया जा रहा है. हम लोग बूंद-बूंद पानी बचा रहे हैं, लेकिन कब तक?

की गई कई फिट गहरी खुदाई
ग्रामीण बताते हैं कि लगातार खुदाई की जा रही है. तकरीबन 10 फीट तक खुदाई कर ली गई लेकिन उसमें पानी का लेवल न के बराबर है. वहीं हैंडपंप की गहराई लगभग 150 फीट है. इसके बावजूद नल सूखे पड़े हैं.

election
बेहद कम हो गया वॉटर लेवल

कितनी धरातल पर हर घर नल जल योजना
मुख्यमंत्री सात निश्चित योजना के तहत हर घर नल का जल मुहैया कराने का लक्ष्य राज्य सरकार ने रखा है, लेकिन सारण जिले में यह योजना धरातल पर नहीं नजर आ रही. आज नहीं इस इलाके में पानी की समस्या पिछले एक साल से है. ऐसे में गर्मी के मौसम में लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.

election
सूखा

लिखित शिकायत भी की
लोगों का कहना है कि सारण के जिलाधिकारी और प्रखंड के सभी अधिकारियों समेत पंचायत प्रतिनिधियों से लिखित शिकायत भी की है. जिसके बाद बीडीओ साहब ने पीएचडी विभाग के अधिकारियों के जिम्मे होने की बात कही थी. नतीजतन पानी की किल्लत की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है.

election
शिकायत पत्र

वहीं, नगरा प्रखंड के बीडीओ श्रीनारायण ने कहा कि मेरे पास कोई शिकायत नही आई है. जबकि पंचायत में हर घर नल का जल योजना को शुरू करने के लिए पीएचडी विभाग को पत्र लिखा गया है. जिसमें विभाग के द्वारा पानी की समस्या पर काम लोकसभा चुनाव के बाद शुरू करने की बात कही गई है.

सूख गए गांव के चापाकल

वोट मांगने भी नहीं आते उम्मीदवार
यहां लोकसभा का चुनाव आगामी 6 मई को होने वाला है लेकिन अभी तक किसी भी राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस गांव में सम्पर्क नहीं किया. गांव के लोगों का कहना हैं कि चुनाव के दिन हम लोग वोट बहिष्कार भी कर सकते हैं.

छपराः गर्मी की तपिश बढ़ रही है और साथ ही पानी की समस्या भी. सारण जिले के नगरा प्रखंड में आने वाले तकिया पंचायत के वार्ड संख्या 6 के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां सभी चापाकल सूख गए हैं, जमीन में वॉटर लेवल बेहद कम हो गया है.

तकिया पंचायत के इस वार्ड में लगभग 5 सौ घर हैं. जिनमें से लगभग 4 सौ घरों के चापाकल पूरी तरह सूख गए हैं. लोगों को कहना है कि जितनी जरूरत होती है उसका एक चौथाई पानी ही इस्तेमाल किया जा रहा है. हम लोग बूंद-बूंद पानी बचा रहे हैं, लेकिन कब तक?

की गई कई फिट गहरी खुदाई
ग्रामीण बताते हैं कि लगातार खुदाई की जा रही है. तकरीबन 10 फीट तक खुदाई कर ली गई लेकिन उसमें पानी का लेवल न के बराबर है. वहीं हैंडपंप की गहराई लगभग 150 फीट है. इसके बावजूद नल सूखे पड़े हैं.

election
बेहद कम हो गया वॉटर लेवल

कितनी धरातल पर हर घर नल जल योजना
मुख्यमंत्री सात निश्चित योजना के तहत हर घर नल का जल मुहैया कराने का लक्ष्य राज्य सरकार ने रखा है, लेकिन सारण जिले में यह योजना धरातल पर नहीं नजर आ रही. आज नहीं इस इलाके में पानी की समस्या पिछले एक साल से है. ऐसे में गर्मी के मौसम में लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.

election
सूखा

लिखित शिकायत भी की
लोगों का कहना है कि सारण के जिलाधिकारी और प्रखंड के सभी अधिकारियों समेत पंचायत प्रतिनिधियों से लिखित शिकायत भी की है. जिसके बाद बीडीओ साहब ने पीएचडी विभाग के अधिकारियों के जिम्मे होने की बात कही थी. नतीजतन पानी की किल्लत की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है.

election
शिकायत पत्र

वहीं, नगरा प्रखंड के बीडीओ श्रीनारायण ने कहा कि मेरे पास कोई शिकायत नही आई है. जबकि पंचायत में हर घर नल का जल योजना को शुरू करने के लिए पीएचडी विभाग को पत्र लिखा गया है. जिसमें विभाग के द्वारा पानी की समस्या पर काम लोकसभा चुनाव के बाद शुरू करने की बात कही गई है.

सूख गए गांव के चापाकल

वोट मांगने भी नहीं आते उम्मीदवार
यहां लोकसभा का चुनाव आगामी 6 मई को होने वाला है लेकिन अभी तक किसी भी राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस गांव में सम्पर्क नहीं किया. गांव के लोगों का कहना हैं कि चुनाव के दिन हम लोग वोट बहिष्कार भी कर सकते हैं.

Intro:डे प्लान वाली ख़बर हैं
MOJO KIT NUMBER:-577
SLUG:-PANI KI KILLAT KE KARAN 15 DIN ME EK BAR NAHATE HAI YAHAN KE GRAMIN
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR


Anchor:-गर्मी की तपिश अभी बढ़ी भी नही है लेकिन चांपाकल का सुखना शुरू हो गया हैं सारण जिले के नगरा प्रखंड अंतर्गत तकिया पंचायत के वार्ड संख्या 6 के लगभग पांच सौ से ज्यादे घरों में पानी की किल्लत के कारण पंद्रह दिनों में एक बार ही नहाते है यहां के ग्रामीण वह भी पानी की जितनी आवश्यकता है उससे बहुत कम ही पानी का उपयोग किया जाता हैं।

इस गांव के लोग एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है लेकिन पीने के लिए शुद्ध पेयजल की बात कौन करें यहां तो हाथ धोने तक के लिए पानी नसीब नही हो रहा हैं हालांकि गांव से बाहर जाकर पानी की आपूर्ति की जा रही हैं लेकिन आवश्यकता से बहुत कम पानी लेने को मजबूत हो रहे है।


Body:सारण जिला मुख्यालय से उत्तर नगरा प्रखंड अंतर्गत तकिया पंचायत के वार्ड संख्या 6 की वार्ड सदस्या रेशमी देवी का कहना हैं कि मेरे छोटा तकिया मुहल्ला में लगभग 5 सौ से ज्यादा घर हैं लेकिन चार सौर घरों के चांपाकल गर्मी के दिन आने से पहले ही सुख गया हैं जिसकी लिखित शिकायत सारण के जिलाधिकारी व प्रखंड के सभी अधिकारियों सहित पंचायत प्रतिनिधियों को दे दी गई हैं।


शिकायत करने के समय बीडीओं साहब ने कहा था कि आपके बस की बात नही है यह पीएचडी विभाग के अधिकारियों के जिम्मे हैं लेकिन इसके बावजूद पानी की किल्लत की समस्या का समाधान अभी तक नही हुआ है।

जहां तक पानी की किल्लत की बात है तो यह लगभग एक वर्षो से है जिसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई अधिकार या कर्मचारी पूछने तक नही आये है कि चांपाकल क्यों सुख रहा हैं।

byte:-one to one
पानी की किल्लत से जूझ रहा ब्यक्ति


Conclusion:मुख्यमंत्री सात निश्चित योजना के तहत हर घर नल का जल मुहैया कराने का लक्ष्य राज्य सरकार ने रखा है लेकिन सारण जिले में धरातल पर खड़ी नहीं उतरी हैं जिसका नतीजा आपके सामने नगरा प्रखंड अंतर्गत दिख रहा हैं।

लोकसभा का चुनाव आगामी 6 मई को होने वाला है लेकिन अभी तक किसी भी राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस गांव में सम्पर्क नही किया हैं। इस गांव के लोगों का कहना हैं कि चुनाव के दिन हमलोग वोट बहिष्कार भी कर सकते है।

हालांकि इस मामलें में नगरा प्रखंड के बीडीओं श्रीनारायण ने कहा कि मेरे पास कोई शिकायत नही आया हैं हालांकि उस पंचायत में हर घर नल का जल योजना को शुरू करने के लिए पीएचडी विभाग को लिखा गया हैं जो लोकसभा चुनाव के बाद शुरू करने की बात विभाग द्वारा की गई हैं।

byte:-श्रीनारायण, बीडीओं, नगरा प्रखंड, सारण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.