ETV Bharat / state

छपराः वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, 1200 खिलाड़ियों ने लिया भाग

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के रहने, खाने और पीने की व्यवस्था के साथ-साथ उनको लाने और ले जाने के लिए भी इंतजाम किए जाते हैं. ऐसे में खिलाड़ी इन सुविधाओं से काफी खुश नजर आए.

volleyball championship organised in chhapra
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 5:02 PM IST

सारण: छपरा के फकुली पंचायत के उमधा गांव में बिहार राज्य सीनियर पुरुष महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां महिला और पुरूष खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि प्रतियोगिता में करीब 1200 खिलाड़ियों के साथ खेल संघ से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.

प्रतियोगिता का फाइनल राउंड बाकी
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से 29 और महिला वर्ग से 14 टीमें शामिल हुई. मुकाबले में पुरूष वर्ग में समस्तीपुर ने मधुबनी को 2-0 से, सारण ने शेखपुरा को 2-0 से और बेगूसराय ने जमुई को 2-0 से पराजित किया. वहीं, महिला वर्ग में पटना ने गया को 2-0 से, बांका ने गया को 2-0 से और सारण ने मुजफ्फरपुर को 2-0 से पराजित किया. अभी प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के मुकाबले होने बाकी है.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

सुविधाेओं से संतुष्ट खिलाड़ी
प्रतियोगिता के आयोजक और सचिव मनोज सिंह ने बताया कि वह अपने पिता स्व. दीनानाथ सिंह जी की स्मृति में हर साल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं. जिसमें खिलाडियों के रहने, खाने और पीने की व्यवस्था के साथ-साथ उनको लाने और ले जाने के लिए भी इंतजाम किए जाते हैं. वहीं, खिलाडियों का कहना है कि यहां की सुविधाएं काफी अच्छी हैं. जिससे वे काफी खुश हैं.

सारण: छपरा के फकुली पंचायत के उमधा गांव में बिहार राज्य सीनियर पुरुष महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां महिला और पुरूष खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि प्रतियोगिता में करीब 1200 खिलाड़ियों के साथ खेल संघ से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.

प्रतियोगिता का फाइनल राउंड बाकी
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से 29 और महिला वर्ग से 14 टीमें शामिल हुई. मुकाबले में पुरूष वर्ग में समस्तीपुर ने मधुबनी को 2-0 से, सारण ने शेखपुरा को 2-0 से और बेगूसराय ने जमुई को 2-0 से पराजित किया. वहीं, महिला वर्ग में पटना ने गया को 2-0 से, बांका ने गया को 2-0 से और सारण ने मुजफ्फरपुर को 2-0 से पराजित किया. अभी प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के मुकाबले होने बाकी है.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

सुविधाेओं से संतुष्ट खिलाड़ी
प्रतियोगिता के आयोजक और सचिव मनोज सिंह ने बताया कि वह अपने पिता स्व. दीनानाथ सिंह जी की स्मृति में हर साल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं. जिसमें खिलाडियों के रहने, खाने और पीने की व्यवस्था के साथ-साथ उनको लाने और ले जाने के लिए भी इंतजाम किए जाते हैं. वहीं, खिलाडियों का कहना है कि यहां की सुविधाएं काफी अच्छी हैं. जिससे वे काफी खुश हैं.

Intro:बालीबाल का आयोजन।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।छ्परा के फकुली पंचायत का उमधा गाव जहा इस समय बालीबाल प्रतियोगिता का महा कुंभ चल रहा है।रंग बिरंगी जर्सी मे यहा पुरे बिहार से खिलाडियों का मजमा लगा हुआ है।और यह मजमा अगले दो दिन और लगा रहेगा।पुरुष और महिला खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रहे है।इस कड़कड़ाती ठंड मे खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने के लिये तत्परता से लगे हुये है क्योकि इस प्रतियोगिता के आधार पर बिहार के पुरुष और महिला बालीबाल टीम का चयन किया जायेगा ।और बिहार की टीम की घोषणा भी होगी।


Body:छ्परा मे आयोजित 66वी स्व दीनानाथ सिंह स्मृति बिहार राज्य सीनियर पुरुष महिला बालीबाल चैम्म्पिय्ंंन शिप मे आज हुये मुकाबले मे समस्तीपुर ने मधुबनी को 2-0से,सारण ने शेखपुरा को 2-0से,और बेगुसराय ने जमुई को2-0से पराजित किया।व्ही महिला वर्ग मे पटना ने गया को 2-0से,बाका ने गया क्लब को 2-0से ,सारण ने मुजफ्फरपुर को 2-0से पराजित किया।वही इस प्रतियोगिता मे पुरुष वर्ग से 29और महिला वर्ग से14टीमें भाग ले रही है।कल इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड के मुकाबले होगे।


Conclusion:वही इस प्रतियोगिता केआयोजन सचिव ने बताया की वे इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन प्रतेयक वर्ष अपने पिता स्व दीनानाथ सिंह जी की स्मृति मे आयोजित करते है।जिसमे खिलाडियों के रहने खाने पीने और उनके लाने ले जाने के लिये सारी सुविधाओं का इन्तजाम किया जाता है । वही खिलाडियों ने भी कहा की यहा की सुविधाएँ काफी अच्छी है।यहा उपलब्ध सुविधाओं से सभी काफी खुश दिखे।अभी यहा करीब 1200खिलाड़ी और खेल संघ से जुड़े अधिकारी अभी यहा है।वही बिहार राज्य बालीबाल संघ के महाचिव ने कहा की बिहार का यह जिला हमेशा से खेल प्रतियोगिता के आयोजन मे अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। बाईट महिला खिलाडियों की बाईट आयोजन सचिव मनोज सिंह बाईट रामाशिष प्रसाद महासचिव बिहार राज्य बाली वाल संघ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.