सारण: जिले में कटसा के घंघरी नदी पर पुल का निर्माण अब तक नहीं किया गया है. जिसके चलते ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने पुल बनवाने के लिए कई बार स्थानीय सांसद और विधायक से मांग भी की. लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली, जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद अस्थाई चचरी पुल का निर्माण किया है.
प्रतिनिधियों ने दिया था आश्वासन
बता दें कि ये नदी दो पंचायतों धवरी और गोवा पिपरपाती को आपस में जोड़ती है. पास के कई गांव के बच्चों का स्कूल जाने का भी यही रास्ता है. दैनिक कार्यों के निष्पादन के लिए महिलाएं, बच्चे एक गांव से दूसरे गांव इसी रास्ते से होकर जाते हैं. लेकिन पुल का निर्माण नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, प्रतिनिधियों की ओर से मिले पुलिया निर्माण के आश्वासन को लेकर ग्रामीणों ने इस बार अस्थाई पुल का निर्माण नहीं किया था. लेकिन घंघरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के चलते ग्रामीणों को अस्थाई पुल का निर्माण करना पड़ा.
ग्रामीणों में अस्थाई चचरी पुल का किया निर्माण
ग्रामीणों ने बताया कि नदी में जलस्तर बढ़ने पर तटीय क्षेत्र में रहने वालों को नरकीय स्थिति से गुजरना पड़ता है. वहीं, नदी में बढ़ती हुई धारा को देख गांव के युवकों ने चंदा इकट्ठा किया. लेकिन पर्याप्त चंदा इकट्ठा नहीं हो पाया, जिसके चलते ग्रामीणों में अस्थाई चचरी पुल बनाने पर सहमति बनी. ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण के लिए कई बार स्थानीय सांसद, विधायक और मुखिया से मांग की गई है. लेकिन सांसद, विधायक सिर्फ चुनाव के दिनों में पुल निर्माण की बात करते हैं और चुनाव खत्म हो जाते ही प्रतिनिधि अपना वादा भूल जाते हैं.