सारणः छपरा में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए बार बालाओं के साथ डांस करते हुए एक सरकारी डॉक्टर का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर साहब शराब की नशे में धुत हैं, और डांसरों के साथ डांस कर रहे हैं. कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन प्रोटोकॉल का इन्हें थोड़ा भी ख्याल नहीं है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं.
इसे भी पढ़ेंः पप्पू यादव ने DMCH अधीक्षक को लिखा पत्र- 'मुझे यहां से नहीं जाना, मेरे खिलाफ साजिश हो रही है'
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर का वीडियो वायरल
बता दें कि डांसरों के साथ ठुमके लगा रहे डॉक्टर का नाम संतोष है. वे गरखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक हैं. स्वास्थ्य केन्द्र के पास ही एक क्लिनिक भी चलाते हैं. गरखा में एक शादी समारोह में डॉक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद यह सूचना जिला प्रशासन तक पहुंची तो डॉक्टर और शादी के आयोजकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सिविल सर्जन डॉक्टर जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ेंः इन ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा, जानिए वजह
गरखा प्रशासन पर उठे सवाल
कार्यक्रम में डॉक्टर ने न तो मास्क लगाया था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था. फिलहाल, छपरा के गरखा पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं. सवाल ये कि लॉकडाउन लागू होने के बाद भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन आखिर कैसे हो रहा है.