छपरा: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. यह विरोध प्रदर्शन छपरा नगर निगम कार्यालय से शुरू हुआ और शहर के विभिन्न भागों से होता हुआ नगरपालिका चौक पहुंचा. नगरपालिका चौक पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई.
पढ़ें- Darbhanga News: मुहर्रम झंडा लगाने को लेकर विवाद, दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी, देखें VIDEO
छपरा में VHP का विरोध प्रदर्शन: इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित मौजूद रहे. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा जिहादियों द्वारा जो काम किया जा रहा है उसे वे लोग अविलंब बंद कर दें अन्यथा इसके भयंकर अंजाम भुगतने होंगे. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि जिहादियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और हमले के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द सरकार गिरफ्तार करके जेल भेजें.
"हिंदू भाईयों पर जिहादियों ने हमला किया है. शोभा यात्रा के दौरान जिहादी हिंदू भाईयों को तंग करते हैं. लाठी डंडों और बम से हमला किया जाता है. जिहादी अपना काम बंद कर दें नहीं तो हम विरोध में उतरेंगे और देशव्यापी आंदोलन करेंगे. सरकार जिहादियों को बहला फुसलाकर ऐसा काम करवा रही है."- सुमित कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष
आंदोलन की चेतावनी: गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है क्योंकि कई शहरों में मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं. इससे सांप्रदायिक सद्भावनाओं को काफी आघात पहुंचा है और इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल लगातार आंदोलन कर रहा है और आगे भी इस आंदोलन को जारी रखने की चेतावनी दी गई है.
क्या है पूरा मामला?: दरअसल दरभंगा में 23 जुलाई को मोहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी की गई थी. देखते ही देखते मब्बी थाना क्षेत्र का शिबधारा स्थित बाजार समिति रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. पुलिस को मौके पर कैंप करना पड़ा तब जाकर हालात सामान्य हो सके थे.