ETV Bharat / state

सारण: छपरा नगर निगम की ओर से लगाया जा रहा सार्वजनिक स्थानों पर यूरिनल - सार्वजनिक स्थानों पर यूरिनल

छपरा नगर निगम की ओर से बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर यूरिनल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इसकी मांग काफी समय से थी. वहीं, उप नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है.

Urinal in public places being installed by Chapra Municipal Corporation
छपरा नगर निगम की ओर से स्थापित किए जा रहे सार्वजनिक स्थानों पर यूरिनल
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:28 PM IST

छपरा: जिले में छपरा नगर निगम की ओर से सार्वजनिक जगहों पर यूरिनल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. नगर निगम की ओर से शहर के कई चौक चौराहों पर 10 यूरिनल की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, इसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जाएगा.

Urinal in public places being installed by Chapra Municipal Corporation
छपरा नगर निगम की ओर से स्थापित किए जा रहे सार्वजनिक स्थानों पर यूरिनल

बता दें कि शहरी एरिया और बाजारों में यूरिनल की सुविधा नहीं होने से स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी होती थी. सबसे ज्यादा कष्ट महिलाओं और लड़कियों को होती थी. अब नगर निगम की ओर से प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक जगहों पर डबल सीटेट यूरिनल लगाने का काम शुरू किया गया है. उम्मीद है कि इससे लोगों को राहत मिलेगी. इस पहल से लोगों में खुशी है.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगाया जा रहा यूरिनल
छपरा नगर नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने बताया कि इस तरह के यूरिनल की मांग काफी समय से की जा रही थी. जिसे अब पूरा किया जा रहा है. एक यूरिनल की कीमत लगभग 60 से 65 हजार रुपये आती है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शहर में स्वच्छता बनी रहे. वहीं, इस यूरिनल के छत पर पानी की टंकी लगाने की भी योजना है. जिसे जल्द शुरू किया जाएगा.

छपरा: जिले में छपरा नगर निगम की ओर से सार्वजनिक जगहों पर यूरिनल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. नगर निगम की ओर से शहर के कई चौक चौराहों पर 10 यूरिनल की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, इसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जाएगा.

Urinal in public places being installed by Chapra Municipal Corporation
छपरा नगर निगम की ओर से स्थापित किए जा रहे सार्वजनिक स्थानों पर यूरिनल

बता दें कि शहरी एरिया और बाजारों में यूरिनल की सुविधा नहीं होने से स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी होती थी. सबसे ज्यादा कष्ट महिलाओं और लड़कियों को होती थी. अब नगर निगम की ओर से प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक जगहों पर डबल सीटेट यूरिनल लगाने का काम शुरू किया गया है. उम्मीद है कि इससे लोगों को राहत मिलेगी. इस पहल से लोगों में खुशी है.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगाया जा रहा यूरिनल
छपरा नगर नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने बताया कि इस तरह के यूरिनल की मांग काफी समय से की जा रही थी. जिसे अब पूरा किया जा रहा है. एक यूरिनल की कीमत लगभग 60 से 65 हजार रुपये आती है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शहर में स्वच्छता बनी रहे. वहीं, इस यूरिनल के छत पर पानी की टंकी लगाने की भी योजना है. जिसे जल्द शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.